पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel prices) में कुछ दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पिछले 12 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. दरअसल, तेल कंपनियों की ओर से हर रोज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. ऐसे में 12 दिनों से रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि, उससे पहले कीमतों में काफी उछाल आया था और कीमतों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
बढ़ती कीमतों की वजह से देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर (Petrol Price) से ज्यादा में बिक रहा है. कुछ दिन पहले आखिरी बार कीमतों में करीब 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. अगर आज के रेट की बात करें तो दिल्ली में आज (गुरुवार) पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल के भाव बढ़कर 81.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. मुंबई में पेट्रोल के दाम आखिरी बार 13 पैसे बढ़े थे और यहां अब पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 97.57 रुपये है. वहीं, डीजल यहां 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतें (Petrol-Diesel prices) अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. वहीं, मुंबई में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपए के पार निकल गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को कोलकाता में पेट्रोल के रेट 91.35 रुपये लीटर है. वहीं, डीजल की बात करें तो आज 84.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई में आखिरी बार पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे का इजाफा हुआ था और अब यहां पेट्रोल 93.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
शहरों में पेट्रोल की कीमतें – दिल्ली (Delhi Petrol Price Today): 91.17 रुपये प्रति लीटर – मुंबई (Mumbai Petrol Price Today): 97.57 रुपये प्रति लीटर – कोलकाता (Kolkata Petrol Price Today): 91.35 रुपये प्रति लीटर – चेन्नई (Chennai Petrol Price Today): 93.11 रुपये प्रति लीटर – नोएडा (Noida Petrol Price Today): 89.38 रुपये प्रति लीटर
शहरों में डीजल के दाम – दिल्ली (Delhi Diesel Price Today): 81.47 रुपये प्रति लीटर – मुंबई (Mumbai Diesel Price Today): 88.60 रुपये प्रति लीटर – कोलकाता (Kolkata Diesel Price Today): 84.35 रुपये प्रति लीटर – चेन्नई (Chennai Diesel Price Today): 86.45 रुपये प्रति लीटर – नोएडा (Noida Diesel Price Today): 81.91 रुपये प्रति लीटर
कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत? पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और रुपये और डॉलर में अंतर पर निर्भर करती है. कच्चे तेल की कीमत पर पेट्रोल की बेस प्राइस तय होती है.
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से एक मैसेज करना होता है और पूरी डिटेल आपको अपने फोन पर मिल जाती है. आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा. आप चाहें तो IOC का मोबाइल ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।