1. दिल्ली में टू-व्हीलर टैक्सी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के ऑर्डर पर लगाया स्टे. दिल्ली हाईकोर्ट ने नई एग्रीगेटर पॉलिसी के फाइनल न होने तक बाइक टैक्सी को दी थी परिचालन की अनुमति. हाईकोर्ट के इस फैसले को आप सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती. सुप्रीम कोर्ट ने रैपिडो, उबर और ओला की बाइक टैक्सी को नहीं दी राहत. नई पॉलिसी के आने पर ही दिल्ली में खुल सकेगा बाइक टैक्सी का रास्ता.
2. पंजाब नेशनल बैंक ने शुरू की IVR-बेस्ड UPI 123पे सर्विस. अब बिना इंटरनेट के भी किया जा सकेगा UPI से भुगतान. फीचर फोन उपभोक्ता भी UPI 123पे से कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान. पंजाब नेशनल बैंक बना UPI 123पे सेवा शुरू करने वाला पहला सरकारी बैंक. इससे पहले IDFC फर्स्ट बैंक, सिटी यूनियन बैंक और NSDL पेमेंट्स बैंक शुरू कर चुके हैं IVR बेस्ड UPI 123पे सेवा.
3. बैंकों में FD पर ब्याज दर घटने के बीच बजाज फाइनेंस दे रहा है फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज. बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट दे रहा है बैंकों से करीब दो फीसद तक ज्यादा ब्याज. प्रमुख सरकारी बैंक तीन साल से पांच साल तक की FD पर दे रहे हैं साढ़े छह से लेकर पौने सात फीसद तक का ब्याज. वहीं बजाज फाइनेंस दे रहा है सालाना 7.11 से लेकर 8.60 फीसद तक का ब्याज. ब्याज की दर होगी अवधि और ग्राहक की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग.
4. कोविड वैक्सीन लगवाने वाले लाखों लोगों की निजी जानकारी टेलीग्राम पर हुई लीक. लोगों के फोन नंबर, जेंडर, आईडी कार्ड और डेट ऑफ बर्थ जैसी महत्वपूर्ण जानकारी हुई सार्वजनिक. टेलीग्राम बोट पर किसी व्यक्ति का नाम डालकर उससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को किया जा सकता है हासिल. को-विन पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी टेलीग्राम पर हुई लीक. किसी व्यक्ति ने कौन-सी वैक्सीन कहां से लगवाई इसकी भी जानकारी है ऑनलाइन उपलब्ध.
5. समय से पहले ऑनलाइन कंपनियों ने शुरू की एंड ऑफ सीजन सेल. जुलाई में आने वाला है नया स्टॉक. ऐसे में विक्रेता करना चाहते हैं पहले से मौजूद इन्वेंट्री को क्लियर. बिक्री बढ़ाने के लिए ब्रांड्स सीजन के बीच में ही कर रहे हैं फ्लैश सेल की पेशकश. आमतौर पर जून के अंत में शुरू होती हैं इस तरह की सेल. महंगाई की वजह से लोग कम कर रहे हैं खरीदारी. शॉपिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लिया जा रहा है भारी डिस्काउंट का सहारा.
6. बीमा लेने के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनवाना होगा अनिवार्य. IRDAI ने बीमा कंपनियों को दिया निर्देश. मौजूदा और नए पॉलिसी होल्डर्स को बनवानी होगी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आईडी. इसमें प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य जानकारी का डेटा रखा जाएगा. हेल्थ आईडी स्वास्थ्य प्राधिकरण के अंतर्गत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का है हिस्सा.
7. कोविड के बाद बढ़ी बड़े घरों की मांग. लोगों के बदलते लाइफस्टाइल और बढ़ती जरूरतों के चलते बदल रहा है रहने का तरीका. इस वजह से बढ़ रही है बड़े फ्लैटों की मांग.बिल्डर्स भी ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने की कर रहे हैं कोशिश. देश के प्रमुख सात शहरों में फ्लैटों के औसत आकार में हुई पांच फीसद की बढ़ोतरी. फ्लैटों का औसत आकार बढ़कर हुआ 1,225 वर्ग फुट. एक साल पहले औसत आकार हुआ करता था 1,170 वर्ग फुट.
8. पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल. राज्य सरकार ने ईंधन पर बढ़ाई वैट की दर. राज्य में पेट्रोल हुआ 92 पैसे प्रति लीटर महंगा. डीजल के दाम में हुई 88 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी. पेट्रोल की खुदरा कीमत बढ़कर हुई 98 रुपए 95 पैसे प्रति लीटर. डीजल बिक रहा है अब 89 रुपए 25 पैसे लीटर. नई कीमतें 10-11 जून की मध्यरात्रि से हो चुकी हैं लागू. पंजाब में इस साल दूसरी बार बढ़ा है वैट. फरवरी में सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर लगाया था 90 पैसे लीटर का उपकर.
9. सेबी ने स्कोर्स मंच के जरिए मई में किया 2,457 शिकायतों का निपटान. . मई की शुरुआत में 2,984 शिकायतें थीं लंबित. मई महीने में सेबी को मिलीं 2,626 नई शिकायतें. कंपनियों और बाजार मध्यवर्तियों की मनमानी पर लगेगी लगाम. सेबी ने तीन महीने से अधिक समय से लंबित शिकायतों की जानकारी भी की सार्वजनिक.
10. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन करेगा जेम पोर्टल. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 12 जून से 31 अगस्त तक करेगा क्रेता-विक्रेता बैठकों का आयोजन. इन बैठकों का उद्देश्य क्रेता-विक्रेताओं के बीच जेम के कामकाज को लेकर समझ बढ़ाना है. भागीदारों को जेम की खूबियों, पंजीकरण प्रक्रियाओं और ऑनलाइन खरीद के विभिन्न अन्य पहलुओं के बारे में दिया जाएगा प्रशिक्षण.
11. खुदरा महंगाई दर में फिर आई गिरावट. मई महीने के लिए खुदरा महंगाई दर घटकर हुई 4.25 फीसद. अप्रैल में यह दर थी 4.70 फीसद. लगातार चौथे महीने कम हुई है खुदरा महंगाई दर. RBI ने 2023-24 के लिए खुदरा महंगाई दर 5.1 फीसदी रहने का जताया है अनुमान. अप्रैल-जून तिमाही में इसके 4.6 फीसद रहने का है अनुमान. खुदरा महंगाई दर घटने से RBI अगली मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो दर में कर सकता है कटौती.
12. बीते वित्त वर्ष में UAE रहा भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक. दोनों देशों के बीच पिछले साल मई में हुआ था FTA लागू. पिछले साल UAE से भारत में FDI सालाना आधार पर तीन गुना बढ़कर रहा 3.35 अरब डॉलर. एक साल पहले यह आंकड़ा था 1.03 अरब डॉलर. भारत में FDI के लिहाज से वित्त वर्ष 2021-22 में सातवें स्थान पर था UAE. 2022-23 में आया चौथे स्थान पर.
13. ओयो अगस्त तक पहाड़ी क्षेत्रों में जोड़ेगी 300 नए होटल. गर्मियों की छुट्टियों में हिल स्टेशन पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के कारण कंपनी ने उठाया ये कदम. उत्तर भारत में मनाली, मसूरी, नैनीताल, श्रीनगर, शिमला, डलहौजी, हरिद्वार में जोड़े जाएंगे नए होटल. दक्षिण में कंपनी ऊटी, मुन्नार और कोडाइकनाल में जोड़ेगी नए होटल. पूर्वी भारत में गंगटोक, दार्जिलिंग और शिलॉन्ग में भी जोड़े जाएंगे नए होटल.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।