Petrol-Diesel Price, 27 September 2021: कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में क्रूड ऑयल WTI 1.53 फीसद या 1.13 डॉलर की बढ़त के साथ 75.11 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, ब्रेंट ऑयल 1.48 फीसद या 1.14 डॉलर की बढ़त के साथ 78.37 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें, सोमवार को डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है और पेट्रोल की कीमतें यथावत बनी हुई हैं.
टॉप-10 शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीज़ल (रुपये/लीटर) |
नई दिल्ली |
101.19 |
89.32 |
मुंबई |
107.26 |
96.94 |
कोलकाता |
101.62 |
91.42 |
चेन्नई |
98.96 |
93.93 |
बेंगलुरु |
104.70 |
94.80 |
रांची |
96.21 |
94.32 |
पटना |
103.79 |
95.40 |
भोपाल |
109.63 |
98.18 |
लखनऊ |
98.30 |
89.73 |
चंडीगढ़ |
97.40 |
89.06 |
डीजल की कीमत में सोमवार को 24 से 26 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है. वहीं, पेट्रोल का भाव लगातार 22वें दिन स्थिर बना हुआ है. दिल्ली में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल 96.94 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 101.62 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.42 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.93 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
भोपाल की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 109.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 98.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 98.30 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.73 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
चंडीगढ़ की बात करें, तो यहां पेट्रोल 97.40 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.06 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. उधर बेंगलुरु की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 104.70 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पटना में सोमवार को पेट्रोल 103.79 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 95.40 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।