Petrol, Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95 रुपये प्रति लीटर के पार चले गए. दूसरी ओर, डीजल की कीमतें 86 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं. दिल्ली में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची हैं.
रविवार को पेट्रोल 21 पैसे, डीजल 20 पैसे बढ़ा
रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों के जारी किए गए नोटिफिकेशन से यह जानकारी मिली है.
देश में 4 मई के बाद से तेल की कीमतों में 20वीं बार बढ़ोतरी हुई है. इस तरह पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं.
इन छह राज्यों में 100 के पार है पेट्रोल
देश के छह राज्यों में पेट्रोल अब 100 रुपये से ऊपर बिक रहा है. इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख शामिल हैं.
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.05 रुपये प्रति लीटर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं, जबकि डीजल अब 86.01 रुपये पर बिक रहा है.
वैट और ढुलाई चार्ज के आधार पर देश के अलग-अलग राज्यों में तेल की कीमतें अलग-अलग हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलिश ट्रेंड
मांग में सुधार और ओपेक और इसके सहयोगी देशों के किसी भी अतिरिक्त उत्पादन की खपत हो जोने और सप्लाई में उतार-चढ़ाव की निवेशकों में उम्मीद के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम चढ़ रहे हैं.
ब्रेंट क्रूड दो साल में पहली दफा 72 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर पहुंच गया है.
राजस्थान में है सबसे ज्यादा वैट
देश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में लिया जा रहा है. इसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है.
29 मई को मुंबई देश का ऐसा पहला मेट्रो शहर बन गया था जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा था. मुंबई में अब पेट्रोल का दाम 101.3 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 93.35 रुपये पर बना हुआ है.
4 मई से 20 दफा बढ़े दाम
रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी के साथ 4 मई के बाद से अब तक देश में तेल के दाम 20 बार बढ़ चुके हैं. पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में हुए असेंबली इलेक्शंस के चलते देश में 18 दिन तक तेल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था. इसके बाद 4 मई को पहली दफा दाम में बढ़ोतरी की गई थी.
तेल की कीमतों में इन 20 दफा हुई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 4.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 5.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।