Petrol-Diesel price: एक दिन की तेजी के बाद देशभर में 10 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे, उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. पेट्रोल और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा होने के साथ ईंधन की कीमतों ने बुधवार को एक नई ऊंचाई को छू लिया था. आपको बता दें कि मुंबई में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये के पार पहुंच चुकी हैं. वहीं इस समय देश की आर्थिक राजधानी में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 101.76 रुपये और 93.85 रुपये है. वर्तमान में, सभी मेट्रो शहरों की तुलना में मुंबई में ईंधन की कीमतें सबसे ज्यादा हैं.
देश के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल और डीजल क्रमश: 95.56 रुपये और 86.47 रुपये पर बिक रहा है.
मई में पेट्रोल की कीमत 3.83 रुपये बढ़ी है, जबकि डीजल की कीमत 4.43 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है. अब हाल ही में वृद्धि के बाद पेट्रोल के लिए 5.01 रुपये और डीजल के लिए 5.56 रुपये दाम बढ़ चुके हैं. 4 मई के बाद से यह 22 वीं मूल्य वृद्धि थी, जब राज्य के स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने मई में दर संशोधन में 18 दिनों के अंतराल को समाप्त कर दिया था.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल क्रमश: 106.64 रुपये प्रति लीटर और 99.50 रुपये प्रति लीटर है.
अब डीजल भी 100 रुपये के स्तर पर पहुंच रहा है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जैसलमेर, जयपुर, बांसवाड़ा, रत्नागिरी, परभणी और औरंगाबाद कुछ ऐसे शहर हैं जहां पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर मिल रहा है.
वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों की घटनाओं के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं. पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य का 60% और डीजल के 54% से अधिक के लिए केंद्रीय और राज्य कर लगाते हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है. वहीं राजस्थान देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाता है, इसके बाद मध्य प्रदेश का स्थान आता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।