जैसे-जैसे कोरोना की दूसरी लहर का कहर थम रहा है, वैसे-वैसे इस साल की पहली तिमाही में ऑनलाइन वाहन खोजने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में इस साल ऑनलाइन वाहन सर्च करने वालों की संख्या में 55 फीसदी इजाफा देखने को मिला है.
देश की मशहूर ऑटो-टेक फर्म कारदेखो के हालिया सर्वे के मुताबिक, तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म में वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी ने 22.7 करोड़ विजिट दर्ज की. जो कोरोना के दौर से पहले पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 55 फीसदी ज्यादा विजिट हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन
इस सर्च डेटा में सामने आया है कि लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी रुझान देखने को मिला है. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के चलते ग्राहक पारंपरिक पेट्रोलियम से चलने वाले वाहनों की बजाए इलेक्ट्रिक वाहनों की तलाश कर रहे हैं.
पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कारदेखो प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर हुए सर्च में इस वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 224 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
सर्वे के मुताबिक “कोरोना के बाद दुनिया ग्राहकों के पैटर्न में जबरदस्त बदलाव देख रही है. पहली कोविड लहर ने उपयोगकर्ताओं को पर्सनल मोबिलिटी की ओर धकेल दिया था और दूसरी लहर ने इस कदम को तेज कर दिया है.”
टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर हो रही सर्च में बढ़त हासिल की है. लोगों ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा टाटा नेक्सॉन के EV वर्जन को खोजा है. कुल सर्च में नेक्सॉन EV की हिस्सेदारी 32 फीसदी से ज्यादा की दर्ज की गई है. इसके अलावा टाटा के दूसरे मॉडल जैसे टाटा टिगोर की EV वर्जन को लेकर भी लोगों में जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है. इन दोनों गाड़ियों की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के कुल ट्रैफिक में 50 फीसदी के करीब की हिस्सेदारी है.
इलेक्ट्रिक वाहन की श्रेणी में सबसे ज्यादा दिल्ली से दर्ज किए गए हैं. हैरान करने वाली बात है कि लखनऊ, जयपुर और पटना जैसे टियर 2 और टियर- 3 शहरों में भी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तलाश कर रहे हैं.
मारुति और हुंडई
रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा की जाने वाली गाड़ियों में हुंडई की नई एसयूवी कार Alcazar ने जबरदस्त एंट्री की है.
मारुति और हुंडई सबसे ज्यादा खोजी गई 10 टॉप गाड़ियों में तीन तीन मॉडल के साथ लीड कर रही हैं. मारुति में सबसे ज्यादा सर्च की जा रहीं कारों में मारुति स्विफ्ट, वैगनआर और बलेनो का नाम शामिल है. जबकि प्रीमियम और एसयूवी गाड़ियों में हुंडई की Alcazar, क्रेटा और वेन्यू टॉप 10 में शामिल हैं.
एसयूवी के लिए बढ़ती चाहत
सर्च के लिहाज से देखें तो भारतीय उपभोक्ता का ध्यान एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी की ओर ज्यादा है. टॉप 10 सर्च की जा रही एसयूवी कारों में कोरियाई कार निर्माता KIA की सोनेट और सेल्टोस के भी नाम शामिल हैं. इसके अलावा लोग महिंद्रा की थार और टाटा की नेक्सॉन को भी सबसे ज्यादा तलाश रहे हैं.
दिल्ली और पुणे
सर्वे के मुताबिक टियर- 2 और टियर- 3 शहरों में से सबसे ज्यादा कारों को सर्च किया जा रहा है. कुल सर्च में इन शहरों की हिस्सेदारी 40 फीसदी के आसपास है.
कारदेखो के कार सर्च सर्वे के मुताबिक दिल्ली से सबसे ज्यादा ऑनलाइन कार की खोज की जा रही है. इस लिस्ट में दूसरे, तीसरे, नौवें और दसवें नंबर पर पुणे, लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे शहरों के नाम शामिल हैं.
पूर्वी और दक्षिण भारत के मेट्रो और मिनी-मेट्रो शहरों से भी कार सर्च में जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है. इन शहरों में हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई जैसे नाम चौथे, पांचवें, छठवें, सातवें और आठवें स्थान पर काबिज हैं.
पहली तिमाही की तुलना में इस वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की सर्च में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जो पिछली बार 45.7 फीसदी से बढ़कर 48.5 फीसदी हो गया है.
इस दर के मुताबिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार सर्च, मैनुअल की तुलना में आगे निकल जाएंगी. 2021 की पिछली तिमाही की तुलना में इस साल की तिमाही में ऑटोमेटिक और मैनुअल कारों के बीच का अंतर घटकर महज 3 फीसदी रह गया है.
45 साल या उससे ज्यादा
शोध में 65 साल से अधिक आयु के ग्राहकों द्वारा की गई खोज में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. ये वृद्धि 247% की है. इसी तरह 55 से 64 साल के आयु वर्ग में 148% वृद्धि और 45-54 आयु वर्ग में 210% वृद्धि देखने को मिली है. जबकि 18-24 और 25-34 साल के आयु समूहों में कुल औसत ग्रोथ 70% और 21% की देखने की मिली है.
ऑनलाइन सर्च के हिसाब से देखें तो हैचबैक और सेडान में गिरावट दर्ज की गई है तो दूसरी तरफ मई-जून 2020 में आई गिरावट के बाद एसयूवी की सर्च में इजाफा हुआ है. शोध के मुताबिक कुल सर्च और कंज्यूमर की पसंद के आधार पर एसयूवी सेगमेंट आगे चल रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।