रियल एस्टेट सेक्टर में प्राइवेट इक्विटी (PE) इन्वेस्टमेंट में खासी तेजी आई है. इस साल जुलाई-सितंबर के दौरान रियल्टी सेक्टर में PE इन्वेस्टमेंट पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 24% बढ़कर 47.7 करोड़ डॉलर (करीब 3,500 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है. हालांकि, इससे पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 45% की गिरावट दर्ज की गई है. सैविल्स इंडिया की एक रिपोर्ट में ये बात कही गई है.
रियल्टी सेक्टर में PE इनफ्लो एक साल पहले के जुलाई-सितंबर में 38.5 करोड़ डॉलर था और ये इससे पिछली तिमाही में करीब 90 करोड़ डॉलर पर था.
अपनी हालिया रिपोर्ट – इंडिया इन्वेस्टमेंट मार्केट वॉच में सैविल्स इंडिया ने मामूली सुस्ती की वजह कोविड महामारी की वजह से निवेशकों के फैसले लेने में हिचकिचाहट को बताया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, डेटा सेंटर्स ने कुल प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टमेंट्स का सबसे बड़ा हिस्सा यानी करीब 34% कैलेंडर ईयर 2021 की तीसरी तिमाही में हासिल किया है.