अगर आप पासपोर्ट (Passport) बनवा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपको आने वाले समय में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जब आप अपने देश से दूसरे देश में जाते हैं तो आपको पासपोर्ट (Passport) की जरूरत होती है. कुछ देशों के अलावा किसी भी देश में बिना पासपोर्ट (Passport) के यात्रा नहीं कर सकते हैं. विदेश में पासपोर्ट आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण आईडीप्रूफ होता है. इसके अलावा भारत में भी पासपोर्ट एक आईडी प्रूफ का काम करता है. अगर आप भी अपना पासपोर्ट (Passport) बनवाना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बनवा सकते हैं. लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इसमें आपको आधिकारिक वेबसाइट. आपको पासपोर्ट बनवाने से पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी होना जरूरी है.
पासपोर्ट सेवा केंद्र ने जारी किया है अलर्ट अभी इंटरनेट पर पासपोर्ट सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट से मिलते जुलते नाम से कई फेक वेबसाइट्स हैं. इन वेबसाइट के जरिए पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. ऐसे में पासपोर्ट सेवा केंद्र की ओर अलर्ट भी जारी किया गया है. आधिकारिक वेबसाइट खोलते ही एक अलर्ट मैसेज दिखाई देता है, इसमें फेक वेबसाइट के एड्रेस भी लिखे हैं और बताया गया है कि आप किस तरह से फेक वेबसाइट का पता कर सकते हैं. ऐसे में जानते हैं सरकार की ओर से क्या अलर्ट जारी किया है और आप किस तरह से फेक वेबसाइट की पहचान कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान अलर्ट के मुताबिक, ‘मंत्रालय को पता चला है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन आवेदकों से डेटा ले रहे हैं और साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और पासपोर्ट संबंधित सेवाओं के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूल रहे हैं. कुछ वेबसाइट जिनके डोमेन में *.org, *.in, *.com लगा हुआ है और www.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.applypassport.org जैसी आधिकारिक वेबसाइट से मिलती जुलती कई वेबसाइट हैं.’
आधिकारिक वेबसाइट की पहचान करने के बाद ही करें अप्लाई लोगों के लिए जरूरी है कि ऐसी धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर न जाएं या पासपोर्ट सेवाओं से संबंधित भुगतान न करें. पासपोर्ट सेवाओं को लागू करने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है. इसके अलावा आवेदक mPassport Seva की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे एंड्रॉइड और आईओएस एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.’
याद रखें वेबसाइट का नाम अगर आप पासपोर्ट से रिलेटेड कोई भी काम करवाना चाहते हैं तो सिर्फ www.passportindia.gov.in पर ही जाएं. इसके साथ ही इससे मिलते जुलते नाम वाली वेबसाइट का ध्यान रखें और उनपर ना जाएं. अगर आप फर्जी वेबसाइट पर लॉगइन करते हैं तो आपको हैकर्स लाखों की चपत भी लगा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।