कोरोना संकट से पहले ही मुश्किल दिन देख रही भारत की ऑटो इंडस्ट्री के दिन बदलने लगे हैं. यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,53,363 इकाई पर पहुंच गई. वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह जानकारी दी है. अगस्त, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 1,82,651 इकाई रही थी.
समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 9,76,051 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 9,15,126 इकाई रही थी. इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 98 प्रतिशत के उछाल के साथ 53,150 इकाई रही. अगस्त, 2020 में यह आंकड़ा 26,851 इकाई का था.
तिपहिया की बिक्री इस दौरान 80 प्रतिशत बढ़कर 30,410 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 16,923 इकाई रही थी. अगस्त में विभिन्न श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 13,84,711 इकाई पर पहुंच गई. अगस्त, 2020 में कुल वाहन बिक्री 12,09,550 इकाई रही थी.
हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, होंडा की सेल बढ़ी
देश की प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री में अगस्त में बढ़ोतरी हुई है. त्योहारी सीजन के बीच धारणा सुधरने से माह के दौरान हुंदै, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर तथा होंडा की यात्री वाहन की बिक्री बढ़ गई.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 17% बढ़कर 15,973 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,651 इकाई थी. टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 51% बढ़कर 28,018 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,583 इकाई थी.
एसयूवी सेगमेंट में काफी तेजी
भारत में Tata Motors एसयूवी सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, Maruti Vitara Brezza फिलहाल भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है और इसकी 12,906 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 87 फीसदी ग्रोथ के साथ है.
अगस्त 2021 में Tata Nexon की 10,006 यूनिट बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 93 पर्सेंट ग्रोथ के साथ है. भारत में एसयूवी सेगमेंट में जलवा बिखेरने वाली Kia Motors की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Kia Seltos की 8,619 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि सालाना ग्रोथ के मामले में 19 फीसदी पीछे है. इसके बाद Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300, Mahindra Thar और Hyundai Alcazar जैसी कंपनी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शामिल है.
मारुति की घटी सेल
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री में अगस्त में गिरावट आई. मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री अगस्त मे छह प्रतिशत घटकर 1,10,080 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,16,704 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी की वजह से माह के दौरान उसकी बिक्री प्रभावित हुई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।