Startups: स्टार्टअप्स को मान्यता और उन्हें मदद मुहैया कराने वाली संस्था DPIIT के मुताबिक देश में 50 हजार से ज्यादा स्टार्टअप रजिस्टर्ड हुए हैं. वहीं, इन स्टार्टअप्स के जरिए तकरीबन 5.5 लाख लोगों को नौकरी मिली है. इस लिस्ट में देशभर के 623 जिलों से स्टार्टअप शामिल हैं.
डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के डेटा के मुताबिक, 1 अप्रैल 2020 से अब तक 19,896 नए स्टार्टअप्स को मान्यता प्राप्त हुई है.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात में सबसे ज्यादा स्टार्टअप्स रजिस्टर्ड हैं.
कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक हर 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने स्टार्टअप्स को मदद देने के लिए खास पॉलिसी का ऐलान किया है. हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से कम से कम एक स्टार्टअप को मान्यता मिली हुई है.
DPIIT का कहना है कि इन 50,000 स्टार्टअप्स (Startups) में से 10,000 सिर्फ पिछले 180 दिनों में ही जुड़े हैं. जबकि, पहल की शुरुआत में देश में पहले 10,000 स्टार्टअप को DPIIT से जुड़ने में 808 दिनों का समय लगा था.
वहीं, मुहिम के पहले साल यानी 2016-17 के बीच सिर्फ 743 स्टार्टअप्स को रेक्गनिशन हासिल हुआ था. इसके मुकाबले, 2020-21 में 16,000 स्टार्टअप को मान्यता मिली है.
DPIIT के मुताबिक, “आंत्रेप्रेन्योर्स को अब कई तरह के कानूनों, नियमों, आर्थिक और इंफ्रा सपोर्ट मुहैया कराई जा रही है जिससे स्टार्टअप इकोसिस्टम में बढ़त देखने को मिल रही है.”
बयान के मुताबिक 48,093 स्टार्टअप्स के जरिए अब तक 5,49,842 को नौकरी मिली है. यानी, प्रति स्टार्टअप औसत 11 लोगों को रोजगार मिला.
2020-21 के दौरान मान्यता स्टार्टअप्स के जरिए 1.7 लाख नौकरियों के मौके मिले हैं.
फूड प्रोसेसिंग, प्रोडक्ट डेवलप्मेंट और ऐप बनाने वाले स्टार्टअप्स की संख्या में उछाल दिखा है. इसके अलावा, रजिस्टर्ड IT कंसल्टिंग और बिजनेस सपोर्ट सर्विस देने वाले स्टार्टअप्स भी बढ़े हैं.
DPIIT के डेटा के मुताबिक सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड स्टार्टअप इन्हीं सेक्टर्स में हैं.
इन स्टार्टअप्स में से 45 फीसदी महिलाएं आंत्रेप्रेन्योर मैनेज कर रही हैं.
DPIIT ने कहा है कि उनके जरिए स्टार्टअप्स (Startups) को ज्यादा से ज्यादा मदद देने की कोशिश दारी है. इसके लिए फंड ऑफ फंड्स स्कीम के जरिए 10,000 करोड़ का आउटले किया गया है. वहीं, स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (SISFS) के जरिए कुल 945 करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी. इसके अलावा ग्लोबल वेंचर कैपिटल समिट, इंटरनेशनल समिट और स्टार्अप अवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।