भारतीय रेलवे ने 05315 छपरा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते मंगलवार 18 अक्टूबर को दोपहर 12:22 बजे से शुरू कर दिया है. ट्रेन का संचालन सुबह 11:25 बजे से होना था, लेकिन ट्रेन 57 मिनट की देरी से रवाना हुई है. इस ट्रेन के चलने से दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी. रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05315 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर मंगलवार सुबह 11:25 बजे के बजाय 57 मिनट की देरी से दोपहर 12:22 बजे शुरू कर दिया गया है.
यह ट्रेन आज रात्रि में 22:30 बजे लखनऊ पहुंच कर 22:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:20 बजे दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए 30 नवंबर तक छपरा जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार को पूर्वाह्न 11:25 बजे किया जाएगा. इसी तरह से वापसी में यह ट्रेन नंबर 05316 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक दिल्ली जंक्शन से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 02 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01:20 बजे छपरा जंक्शन पर पहुंचेगी.
इन स्थानों पर होगा ठहराव
ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ दिल्ली, शाहदरा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद,चंदौसी, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ जंक्शन, फैजाबाद, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, केराकत, डोभी, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर और बलिया आदि स्टेशनों पर किया जाएगा. ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं. यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.
जानकारी के लिए बता दें कि लोगों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ताकि मुसाफिर त्योहारों के दौरान आराम से यात्रा कर सकें. वहीं कोरोना के मद्देनजर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भी देश के कई हिस्सों में फेस्टिवल स्पेशन ट्रेन चलाई जा रही है. इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग की सुविधा IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.