ONORC: महामारी की सबसे ज्यादा मार कमजोर तबके पर पड़ी है. वे कब इससे उबर पाएंगे, कहा नहीं जा सकता है, लेकिन उनकी थाली में कमी नहीं आए, इसके लिए सरकार ने इंतजाम कर दिया है. वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) यानी एक देश, एक राशन कार्ड के माध्यम से सरकार गरीबों को राशन मुहैया करा रही है.
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड हैं, वे उसे केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोटेबिलिटी कराकर अन्य राज्यों की राशन की दुकानों / उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से भी राशन खरीद सकते हैं.
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पोर्टेबिलिटी के तहत आप देश के किसी भी पीडीएस राशन की दुकान में मुफ्त अनाज का लाभ उठा सकते हो. इसके लिए आपको कोई अलग से या उस राज्य का कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी.
यह अब आपके मोबाइल नंबर की तरह ही होगा. अर्थात यदि आप अपने राज्य से किसी अन्य राज्य में जाते हैं, तो जैसे आप अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलते उसी प्रकार अब आपको अपना राशन कार्ड भी नहीं बदलना होगा.
आप अपने राज्य के One Nation One Ration Card से ही सस्ते मूल्य पर सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं.
-वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा गरीबों को मिलेगा. साथ ही नए राशन कार्ड में आवश्यक न्यूनतम विवरण शामिल होगा.
-यदि आप एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं, तो भी आप इस एक देश एक राशन कार्ड के माध्यम से आसानी से अन्य राज्य में भी उचित मूल्य पर राशन की दुकान से राशन पा सकते हैं.
-योजना के तहत फर्जी राशन कार्ड पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी. इसके लिए सरकार इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत आंकड़ों को उपलब्ध कराएगी.
-साथ आपको इसके लिए कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी, केंद्र सरकार स्वयं उपलब्ध आकड़ों के अनुसार लाभार्थियों के राशन कार्ड फ़ोन पर आधार कार्ड से सत्यापित कर लिंक करेंगी.
-सभी राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ने और राशन का आवंटन प्वांइट ऑफ सेल की व्यवस्था से शुरू होगी.
-योजना से राशन कार्ड पर मिलने वाली राशन पर होने वाली धांधली को रोका जा सकता है.
श्रमिक, जिसे संबंधित राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के रूप में घोषित किया गया है, देश भर में इस योजना का लाभ पाने के लिए पात्र होगा.
योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत, प्रत्येक बीपीएल परिवार को 35 किलोग्राम राशन मिलता है.
वन नेशन वन राशन कार्ड (one nation one ration card) देशभर में लागू करने से पहले सरकार ने मेरा राशन ऐप लॉन्च (Mera Ration app Download) किया था, जिस पर आप खुद चेक कर सकते हैं कि कितना राशन मिलेगा.
राशन कार्ड योजना से देशभर के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जुड़ चुके हैं. राशन कार्ड धारक अगर दूसरे शहर जा रहा है, तो वह मेरा राशन ऐप पर खुद रजिस्टर करके बता सकता है.
इससे उससे उस राज्य में राशन मिल जाएगा. यही नहीं प्रवासी लाभार्थियों को इस ऐप के जरिए पता करना आसान होगा कि उनके आसपास PDS के तहत संचालित राशन की कितनी दुकानें हैं और कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है.
uidai.gov.in पर जाएं. ‘Start Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको यहां पर अपना एड्रेस भरना होगा. यहां पर ‘Ration Card Benefit’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि भरना होगा. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
OTP भरते ही आपकी स्क्रीन पर प्रोसेस कम्पलीट होने का मैसेज दिखाई देने पड़ेगा. आधार वेरीफाई होने के बाद आपके राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।