पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और भारत में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है, जिनमें से कुछ की प्री बुकिंग शुरू हो गई है तो अभी भी कई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है. हाल ही में ओला ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 और ओला एस 1 प्रो की घोषणा की थी और इन्हें कई लोग प्री बुक भी कर चुके हैं. लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव का इंतजार है. चेन्नई बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने कहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 नवंबर से टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध होंगे.
10 नवंबर से शुरू होगा टेस्ट ड्राइव
ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि वह एक स्पेसिफिक डिलीवरी विंडो के भीतर स्कूटरों को सौंपने के लिए तैयार है और ग्राहकों को 10 नवंबर से ओला ई-स्कूटर का टेस्ट ड्राइव देने की योजना बना रही है. ओला ने कहा कि ई-स्कूटर S1 के लिए बुकिंग कराए कस्टमर्स से कंपनी टेस्ट ड्राइव के बाद ही पूरा भुगतान करने के लिए कहेगी.
ओला को उसके कस्टमर्स से शिकायतें मिल रही थी कि बुकिंग कराने के बाद भी टेस्ट ड्राइव और डिलिवरी शेड्यूल को लेकर कोई स्पष्टीकरण कंपनी की तरफ से नहीं मिला है. कंपनी ने इससे पहले कहा था कि वह इसी महीने से स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी.
25 अक्टूबर से शुरू होनी थी डिलिवरी
ओला ने इससे पहले 18 अक्टूबर से अपने ई-स्कूटर S1 और S1 Pro के लिए फाइनल पेमेंट 18 अक्टूबर से लेने और 25 अक्टूबर से डिलिवरी करने की योजना बनाई थी.
ओला ने टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही कस्टमर्स से पूरा पेमेंट करने को कहा है. इससे बुकिंग किए गए वाहनों की समय पर डिलिवरी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि कंपनी ने कहा कि वह समय पर सारे डिलिवरी को अंजाम देगी.
समय पर होगी डिलिवरी
ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि हमने स्कूटर के लिए बुकिंग कराए सभी कस्टमर्स को एक स्पेसिफिक डिलिवरी विंडो दिया गया है और हम उस विंडो के भीतर ही डिलिवरी करने के लिए सही ट्रैक पर हैं.
टेस्ट ड्राइव के बाद ही लेंगे पेमेंट
कंपनी ने आगे कहा कि हम ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही बकाया राशि का भुगतान करने को कहना चाहेंगे. इसलिए ग्राहकों को 10 नवंबर से शुरु हो रही टेस्ट ड्राइव के बाद ही बुकिंग के लिए पूरा पेमेंट करना होगा.
सिर्फ दो दिन में हुई थी रिकॉर्ड बुकिंग
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स एस1 और एस1 प्रो को भारतीय बाजार में 15 अगस्त को एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किए थे. लॉन्चिंग के एक महीने बाद दो दिनों के लिए इनकी बुकिंग को कंपनी ने ओपेन किया था. कंपनी के मुताबिक, सिर्फ दो दिनों में 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑनलाइन कारोबार कर लिया था.
सिंगल चार्ज में मिलती है 180km तक की रेंज
S1 मॉडल सिंगल चार्ज पर लगभग 120 किलोमीटर की रेंज का दावा करता हैं, इसे 10 अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है. S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये तय की गई है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है, वहीं S1 प्रो की रेंज सिंगल चार्ज पर लगभग 180 किलोमीटर है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।