Ola Electric Car: हमारे देश में ई व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ओला (Ola) के ई स्कूटर की बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा ई स्कूटर की बुकिंग हो गई थी. हालांकि ई स्कूटर को मिले रिस्पांस को देखते हुए कंपनी ने अब ओला (Ola) की ई कार भी मार्केट में उतारने की योजना बनाई है. ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी इस बात की ओर इशारा किया है कि वे इलेक्ट्रिक कार स्पेस में एंट्री कर सकते हैं. भाविश का कहना है कि वे 2023 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट में उतर सकते हैं.
भाविश अग्रवाल ने कहा था कि भारत में सेल होने वाली सभी टू व्हीलर आने वाले सालों इलेक्ट्रिक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरर्स का लाभ उठाने और भविष्य में भारत को ई व्हीकल के सेंटर में बदलने के लिए इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत है.
पहली ओला इलेक्ट्रिक कार कंपनी के बेंगलुरु में ग्लोबल डिजाइन सेंटर में डिजाइन होगी. जिसके बारे में बताया जा रहा है कि कंपनी अपने EV प्रोजेक्ट के लिए पहले ही कुछ Tata डिजाइनरों से संपर्क कर चुकी है. फिलहाल, कंपनी पूरे देश में हाइपरचार्जर नेटवर्क स्थापित कर रही है. यह दुनिया का सबसे चौड़ा और सबसे घना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क होगा. Ola का लक्ष्य भारत के 400 शहरों में लगभग एक लाख चार्जिंग पॉइंट बनाना है. ओला ने तमिलनाडु में सालाना 10 मिलियन इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्थापना क्षमता के साथ एक विनिर्माण सुविधा स्थापित की है, जो शुरू में हर साल 2 मिलियन यूनिट विकसित करने में सक्षम होगा.
Ola ने 5 अगस्त को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. कई कलर में मिलने वाले इस S1 स्कूटर की कीमत कंपनी ने 99,999 रुपये तय की है. हालांकि राज्यों के आधार पर इस स्कूटर की कीमत में कुछ बदलाव हो सकता है. ओला अक्टूबर से स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी.
Never owned a car till 2 months ago. Now a hybrid. Next one will be electric in 2023. Ola’s electric car 😉
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 16, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।