ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (OPTCL) ने जूनियर मेंटेनेंस एंड ऑपरेटर ट्रेनी (JMOT) के पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके जरिए कुल 200 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें 66 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. अधिसूचना के मुताबिक, ये भर्ती संविदा आधार पर की जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को एक साल की ट्रेनिंग को पूरा करना होगा. नौकरी करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट optcl.co.in पर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
विज्ञापन संख्या: MPP&R- 05/2021
विज्ञापन प्रकाशन दिनांक: 10 सितंबर, 2021
आवेदन शुरू करने की तारीख: 14 सितंबर, 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 14 अक्टूबर, 2021
पदों का विवरण
कुल पद: 200
अनारक्षित: 101 पद
सामाजिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग (SEBC): 22 पद
अनुसूचित जाति (SC): 32 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 45 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार का हायर सेकेंडरी परीक्षा पास होना जरूरी है. साथ में NCVT से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ITI प्रमाणपत्र होना आवश्यक हैं. SEBC, SC, ST, और (PWD) उम्मीदवारों के अंकों की यह सीमा 50 फीसदी है. उम्मीदवार को उड़िया भाषा बोलना आना चाहिए.
आयु सीमा
1 सितंबर 2021 को उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर-टेस्ट, स्किल टेस्ट और करिअर मार्किंग शामिल होगी.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित और SEBC उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये. SC, ST, PWD के लिए 250 रुपये.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को कंपनी की वेबसाइट optcl.co.in पर जा कर आवेदन करना होगा.