नायका के शेयर की स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार लिस्टिंग हुई है. यह शेयर 83 फीसद के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. बुधवार दोपहर बीएसई पर यह शेयर 10 फीसद या 200 रुपये की बढ़त के साथ 2201 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके साथ ही आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों का मुनाफा भी 96.67 फीसद पर पहुंच गया है. शेयर में इस उछाल के साथ ही ब्यूटी स्टार्टअप नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर की संपत्ति में भी तगड़ा उछाल आया है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, फाल्गुनी नायर भारत की सबसे धनी सेल्फ मेड महिला अरबपति बन गई हैं. कंपनी में फाल्गुनी की करीब आधी हिस्सेदारी है. नायका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों की बंपर लिस्टिंग के साथ फाल्गुनी नायर की संपत्ति 6.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इसके साथ ही वे भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला अरबपति बन गई हैं.
बंपर लिस्टिंग के चलते नायका का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. बुधवार दोपहर कंपनी का मार्केट कैप 1,04,138.57 करोड़ रुपये था. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2248.10 रुपये के उच्च स्तर तक गया.
यहां बता दें कि फाल्गुनी नायर इन्वेस्टमेंट बैंकर रही हैं. इन्होंने साल 2012 में नायका की शुरुआत की थी. कंपनी का पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू हुआ था. कंपनी को बीते वित्त वर्ष में 61.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मनाफा हुआ था.