सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) के इलाज और रोकथाम में व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले पल्स ऑक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर जैसे पांच प्रमुख चिकित्सा उपकरणों के व्यापार मार्जिन को 70% तक सीमित करके कीमतों में कटौती कर दी है. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 2013 डीपीसीओ के अनुच्छेद 19 के तहत मिले विशेष अधिकार का प्रयोग करते हुए पांच चिकित्सा उपकरणों ऑक्सीमीटर, ग्लूकोज मीटर, बीपी मॉनिटर, नेबुलाइजर्स और डिजिटल थर्मामीटर के व्यापार मार्जिन को सीमित करने का कदम उठाया है. नियामक ने बताया कि इन पांच चिकित्सा उपकरणों की घटी हुई कीमतें 20 जुलाई से प्रभावी होंगी.
दवा मूल्य नियामक ने कल ट्वीट किया, “एनपीपीए व्यापार मार्जिन को वाजिब स्तर पर लाने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लूकोसिमीटर, स्फिग्मोमैनोमीटर, नेबुलाइजर्स और डिजिटल थर्मामीटर पर वितरक मार्जिन को 70% तक सीमित किया जा रहा है.”
एनपीपीए ने अपने आदेश में कहा कि कोविड महामारी को देखते हुए इन चिकित्सा उपकरणों के व्यापार मार्जिन को नियंत्रित करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, ताकि इन उपकरणों को आम लोगों की पहुंच के दायरे में लाया जा सके.
प्राधिकरण ने बताया कि निर्माताओं, वितरकों, आयातकों से एकत्र किए गए डेटा के मुताबिक वितरक से लेकर खुदरा ग्राहक से लिए जाने वाले अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) के बीच इन पांच चिकित्सा उपकरणों के लिए मौजूदा व्यापार मार्जिन 709% तक पाया गया, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है.