अब आप अपने न्यूबोर्न बेबी (baby) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) का गिफ्ट भी दे सकते हैं. इसके लिए आप नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं या फिर कुछ अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन के लिए सुविधा भी शुरू की गई है जिसकी जानकारी आपको https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx यहां मिल सकती है. 22 जुलाई को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि आप अपने न्यू बोर्न बेबी को उसकी खुद की पहचान गिफ्ट कर सकते हैं.
न्यू बोर्न बेबी (baby) के लिए भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इससे पहले यूआईडीएआई ने नियमों में बदलाव करते हुए घर बैठे आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर में बदलाव करने की सुविधा भी दी है.
पेरेंट्स को सबसे पहले करना होगा यह बड़ा काम
अपने न्यू बोर्न बेबी (baby) का आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाने के लिए पेरेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा और वहां मांगी गई जानकारी को भरना होगा. लेकिन आप ऑफलाइन प्रोसेस में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र जाना होगा और वहां सभी डॉक्यूमेंट्स देते हुए फॉर्म सब्मिट कराना होगा.
पेरेंटेस के लिए यह भी जरूरी है कि जब वो आधार कार्ड (Aadhaar Card) के लिए बैठक का समय निर्धारित करें उससे बच्चे की जन्मतिथि की जांच करें क्योंकि बाद में केवल एक बार ही इसे सुधारा जा सकता है. जब बच्चा पांच साल का हो जाए तो आपको बायोमेट्रिक जैसे उंगलियों के निशान इत्यादि रजिस्टर्ड कराने होंगे.