अगर आप कश्मीर की वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब आप लग्जरी बस बोट (Luxury Boat) का भी आनंद ले सकते हैं. झेलम नदी पर इसकी तैयारी की गई है. इस लग्जरी नाव (Luxury Boat) में लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इस लग्जरी नाव में 35 सीटें हैं. जिसमें 5 क्रू के लोग भी शामिल रहेंगे. ऐसे में इसमें 30 सीटें लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी. श्रीनगर के इस बस-बोट का ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इसका ट्रायल एक प्राइवेट कंपनी ने किया है. कंपनी ने बताया कि खासतौर से तैयार किए गए इस नाव को एक यूरोपीय देश से खरीदा गया है और यह सिक्योरिटी व सेफ्टी के सभी मानकों को पूरा करता है.
इस रूट पर चलेगी बोट
इस बस बोट में ट्रैवल करने वाले सभी यात्रियों को एक जैकेट दिया जाएगा, जिसे उन्हें यात्रा के दौरान पहनना होगा. बोर्डिंग के बाद हर एक सीट पर लाइफ जैकेट उपलब्ध कराया जाएगा सभी यात्रियों के लिए इसे पहनना अनिवार्य होगा. सरकार ने इसका रूट दक्षिणी श्रीनगर के पंथा चौक से लेकर वीर छत्ताबल तक के लिए तय किया है.
इन पांच जगहों पर रुकेगी
शुरुआत से अंतिम पड़ाव के बीच यह नाव पांच जगहों पर रुकेगी. ये जगहें राजबाग, पीर्जो, पोलो व्यू, अमीरा कदल, खांखी मौला है. करीब 16 किलोमीटर की इस दूरी को 40 मिनट में पूरा किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि कश्मीर में जल परिवहन को पुनर्जीवित करने के लिए जल्द ही ऐसी ही दूसरे नाव खरीदी जाएंगी. उन्होंने आम जनता से सड़क परिवहन की तरह ही जल परिवहन का उपयोग करने की अपील की है.
यहां देखिए डिटेल
कश्मीर की झेलम नदी में दशकों पुराने जल परिवहन को पुनर्जीवित करने की पहल। देखिए किन सुविधाओं से लैस है जम्मू-कश्मीर यह लग्जरी ‘बस बोट। #TransformingIndiapic.twitter.com/2KdxkFvPNk