दुनियाभर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर हर कोई परेशान है. हर देश अपने स्तर पर इसे कम करने की कोशिश कर रहा है. वहीं कई देसी-विदेशी कंपनियां भी इसे कम करने को लेकर कदम उठा रही हैं. ऐसा ही एक कदम फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की (Zomato) की तरफ से भी उठाया गया है. अब जोमैटो आपको कटलरी (cutlery), टिशू और स्ट्रा नहीं देगा. हालांकि जरूरत पड़ने पर आप इन चीजों के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
दरअसल कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने आज ट्वीट कर लोगों से प्लास्टिक का उपयोग कम करने की अपील की है. ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘Say no to cutlery’. उन्होंने बताया कि जोमैटो ऐप पर कस्टमर्स को अपने ऑर्डर में कटलरी (cutlery) को मना करना होगा. अब हम ‘opt-out’ से ‘opt-in’ में बदलाव कर रहे हैं. ग्राहक रिक्वेस्ट डाल कर ही कटलरी, टिशू और स्ट्रा मंगवा सकते हैं. उन्हें खाने के साथ यह नहीं दिया जाएगा.
जोमैटो के CEO ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ये छोटी सी कोशिश हमें एक दिन में 5,000 किलो प्लास्टिक बचाने में मदद करेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने अपने हजारों ग्राहकों का सर्वे किया है. 90% ग्राहकों ने अपने ऑर्डर के साथ कटलरी को लेने से मना किया है. इसी कारण कंपनी ने ‘Say no to cutlery’ फीचर शुरू करने का फैसला किया है. CEO की मानें तो जोमैटो (Zomato) ने अपने सभी रेस्टोरेंट पार्टनर्स से पैकिंग में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने को कहा है. दीपिंदर ने कहा कि कंपनी के इस कदम से हमारे रेस्टोरेंट पार्टनर को भी हर ऑर्डर पर कुछ रुपये बचाने में मदद मिलेगी.
इसी के साथ कंपनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, अगर आपके पास बिना रिक्वेस्ट के कटलरी पहुंचती है, तो इसका फीडबैक जरूर दें. जिससे हम अपने पार्टनर के साथ बात कर इसे रोक सकें.
On the @zomato app, customers could always skip cutlery with their orders. We are now changing this from an ‘opt-out’ to an ‘opt-in’. Customers will now have to explicitly request for cutlery, tissues, and straws, if they need it. pic.twitter.com/3rabwCbL1K
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) August 30, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।