देश से बाहर जाने के लिए किसी भी शख्स का पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है. इसके लिए अब पासपोर्ट सेवा केंद्र दूर होने को लेकर अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर भी अब आप पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं.
इन 9 चीजो को ध्यान में रखें
जिन्हें पासपोर्ट बनवाना है, ऐसे लोग अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएसएस) काउंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
पासपोर्ट बनवाने के लिए डाकघर जाने से पहले आपको पासपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन करना होगा.
तारीख मिलने पर आपको रसीद की हार्ड कॉपी और दूसरे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ वैरीफिकेशन के लिए पोस्ट ऑफिस के CSC में जाना होगा.
पासपोर्ट बनवाने के लिए जन्म प्रमाण-पत्र, हाईस्कूल की मार्कशीट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और नोटरी से बनवाया गया एक हलफनामा लगेगा.
पोस्ट ऑफिस में वैरीफिकेशन के दौरान डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
इस दौरान आवेदक के फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन किया जाएगा.
डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के बाद पूरी प्रक्रिया में 15 दिन का वक्त लगेगा. इसके बाद आपको पासपोर्ट मिल जाएगा.
पासपोर्ट सेवा केंद्र और पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र उसके एक्सेंटेंड आर्म हैं जहां पासपोर्ट जारी करने को लेकर सेवाएं दी जाती हैं.
इन केंद्रों पर पासपोर्ट इशू करने और उसे रि-इश्यू करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.