Flex-Fuel MPV: टोयोटा मोटर (Toyota Motor) ने दुनिया की पहली पूरी तरह से वैकल्पिक ईंधन एथेनॉल पर चलने वाली कार पेश की है. यह फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से लैस है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आज यानी 29 अगस्त को एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर इस कार को लॉन्च किया गया. यह कार वैकल्पिक ईंधन का इस्तेमाल तो करती ही है. साथ ही इलेक्ट्रिक पावर भी खुद जेनरेट कर सकती है. यह ईवी मोड पर भी चल सकती है.
क्या है इस गाड़ी की खासियत
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस फ्लेक्स-फ्यूल एमपीवी (Toyota Innova HyCross flex-fuel MPV) पूरी तरह से एथेनॉल पर चलेगी. एमपीवी में लिथियम-आयन बैटरी पैक भी होगा जो कार को ईवी मोड पर चलाने में मदद करने के लिए पर्याप्त पावर जेनरेट कर सकता है. भारत में वर्तमान में बेचे जाने वाले एमपीवी के हाइब्रिड वर्जन से यह कार अलग है. इस कार में इंजन को E100 ग्रेड एथेनॉल पर चलने के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा इसमें सेल्फ-चार्जिंग लीथियम आयन बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है. इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 181 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है. इसमें इंजन को ई-सीवीटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इस कार में 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. हालांकि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिफाइड इनोवा हाईक्रॉस फ्लेक्स-फ्यूल का प्रॉडक्शन वर्जन कब लॉन्च होगा.
प्रदूषण और कार्बन फुटप्रिंट कम होगा
वैकल्पिक ईंधन के रूप में इस कार को शुरू किया गया है. इससे प्रदूषण कम होगा और भारत के कार्बन फुटप्रिंट भी कम होंगे. टोयोटा मोटर और होंडा कार्स जैसी जापानी ऑटो दिग्गजों ने भारत में अपने वाहनों में हाइब्रिड तकनीक पेश करने का बीड़ा उठाया है. दरअसल, भारत में पिछले कुछ वर्षों में प्रदुषण और ईंधन की खपत को देखते हुए वैकल्पिक स्रोत पर जोर दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई मंच से ऐलान भी कर चुके हैं. टोयोटा ने सबसे पहले स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ Urban Cruiser HyRyder (अर्बन क्रूजर हाइराइडर) कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की थी और बाद में यह इनोवा में भी पेश की गई थी.