वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को अमरीकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ चर्चा की. दोनों नेताओं ने वैश्विक आर्थिक माहौल पर विचार–विमर्श किया और आपसी हितों से जुड़े हुए मसलों पर भी बात की.
वित्त मंत्रालय की ओर से इस बाबत कई ट्वीट्स भी किए गए. इनमें कहा गया है कि सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और येलेन दोनों ने ही साझा आर्थिक और रणनीतिक मसलों पर सहयोग और मिलकर काम करने पर सहमति जताई है.
मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और अमरीकी ट्रेजरी सेक्रेटरी ने आपसी हितों से जुड़े हुए मसलों पर चर्चा की और इस साल के आखिर में होने वाली इंडिया-यूएस इकनॉमिक एंड फाइनेंशियल पार्टनरशिप में मुलाकात करने की उम्मीद जताई.”
वित्त मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है, “वित्त मंत्री सीतारमण की अमरीकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ वैश्विक आर्थिक आउटलुक पर अच्छी चर्चा हुई.”
चर्चा के दौरान येलेन ने दुनियाभर में कोविड-19 से लड़ाई में वैक्सीन मुहैया कराने की भारत की कोशिशों की सराहना की. दूसरी ओर, सीतारमण ने अमरीकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन को 1.9 लाख करोड़ डॉलर के विशेष कोविड-19 राहत पैकेज लाने के लिए बधाई दी. इस पैकेज को अमरीकी रेस्क्यू प्लान का नाम दिया गया है. इसमें खासतौर पर फोकस वर्किंग और मिडल क्लास पर दिया गया है.
अमरीकी हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव्स ने पिछले हफ्ते 1.9 लाख करोड़ डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज को पास कर दिया था. इससे पहले इस बिल को सीनेट से मंजूरी मिल चुकी थी. अमरीकी रेस्क्यू प्लान एक्ट 2021 को हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव्स ने 211 के मुकाबले 220 वोटों से पास कर दिया था.
इस बिल में खास तौर पर बेरोजगारों को भत्ता देने की बात की गई है. इसके अलावा, कोविड की वजह से आर्थिक मुश्किलें झेल रहे राज्यों को भी इसके जरिए मदद दिए जाने की बात की गई है.