भारतीय शेयर बाजार 2024 में 10 फीसद तक बढ़ेगा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने मंगलवार को यह अनुमान जताया. घरेलू ब्रोकरेज कंपनी के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि 2024 के अंत में निफ्टी के मौजूदा स्तर से 8-10 फीसद बढ़ने की उम्मीद है. एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक मंगलवार को 21,453 अंक पर बंद हुआ, जो पिछले एक साल में 17 फीसद वृद्धि को दर्शाता है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) धीरज रेली ने कहा कि आम चुनाव के नतीजों का बाजार पर सीमित असर होगा.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रभावशाली जीत के बाद निवेशकों ने केंद्र में भी भाजपा के बने रहने का अनुमान लगाते हुए मूल्य निर्धारण शुरू कर दिया है. उन्होंने आम चुनाव से परे बाजार की गतिविधियों को देखने का आग्रह किया और कहा कि 2024 की दूसरी छमाही में मुद्रास्फीति के नरम पड़ने और आरबीआई के दर घटाने की उम्मीद की जानी चाहिए. ब्रोकरेज कंपनी ने अनुमान जताया कि नए साल की दूसरी छमाही में मुद्रास्फीति घटकर 2.5 फीसद से नीचे आ जाएगी, जिससे केंद्रीय बैंक अपना रुख बदलेगा और दरों में आधा फीसद की कटौती करेगा.
मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 122.10 अंक यानी 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 71,437.19 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 308.62 अंक चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 71,623.71 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 86.4 अंक यानी 0.40 फीसद की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 21,505.05 अंक तक पहुंचा. हालांकि, अंत में यह 34.45 अंक यानी 0.16 फीसद की तेजी के साथ 21,453.10 अंक पर बंद हुआ.