New Royal Enfield Classic 350 में ट्रेडिशनल लुक और नए कलर का कॉम्बिनेशन दिखाई देगा. 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में भी पावरफुल इंजन और प्लैटफॉर्म दिया गया है.
नई Royal Enfield Classic के फैन्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है. एक सितंबर को कंपनी ये दमदार बाइक लॉन्च करने जा रही है. New Royal Enfield Classic 350 में ट्रेडिशनल लुक और नए कलर का कॉम्बिनेशन दिखाई देगा. 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में भी पावरफुल इंजन और प्लैटफॉर्म दिया गया है. लॉन्चिंग वाले दिन ही कंपनी की नेक्स्ट जेनरेशन क्लासिक 350 की कीमत का भी खुलासा होगा. नई क्लासिक 350 J प्लेटफॉर्म पर बेस्ड दूसरा मॉडल होगी.
ये होंगे फीचर्स और कीमत
नई क्लासिक 350 में क्रोम बेजल्स के साथ सर्कुलर हेडलैंप, क्रोम प्लेटेज एगजॉस्ट, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपर नैविगेशन, टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, नया टेल लैंप और इंडिकेटर, सिंगल और डुअल चैनल ABS, फ्रट और रियर डिस्क, अलॉय व्हील समेत कई खास फीचर्स हैं.
नई क्लासिक 350 में Meteor 350 cruiser की तरह ही 349cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलेगा, जो 20.2bhp तक की पावर और 27Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.
5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कंपनी के नए ‘J’ आर्किटेक्चर पर इसे डेवेलप किया गया है. वहीं, इसकी कीमत 1.80 लाख रुपए से शुरू हो सकती है.
टॉप मॉडल 2.06 लाख रुपये तक हो सकता है. टॉप वेरिएंट में सभी फीचर्स के साथ हाई प्राइस टैग के साथ बिक्री पर जा सकता है.
Ride along to discover the inspiration behind the Royal Enfield Classic 350 and follow its evolution over the years. Check out our newsletter – The #TimelessClassic, a decade and beyond.