नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies) का आईपीओ 17 जुलाई यानी सोमवार को खुला. बाजार की तेजी के बीच इस आईपीओ को भी निवेशकों ने हाथोहाथ लिया है. सोमवार दोपहर तक ही Netweb Technologies का IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका था. यही नहीं, कारोबार के अंत में इसका IPO 2.36 गुना सब्सक्राइब हो गया.
इसमें छोटे निवेशकों ने जबर्दस्त रुचि दिखाई है. क्या यह आईपीओ निवेश के लायक है? ब्रोकरेज हाउस की इसके बारे में क्या राय है? आइए इसके बारे में जानते हैं.
सोमवार को QIB यानी पात्र संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 0.3 गुना, NII यानी गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 3.7 गुना, रिटेल यानी छोटे निवेशकों का हिस्सा 3.11 गुना और कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा 7.05 गुना सब्सक्राइब हुआ.
इस आईपीओ का साइज 631 करोड़ रुपये है. इसमें आप 17 जुलाई से लेकर 19 जुलाई के बीच बोली लगा सकते हैं. इस IPO का प्राइस बैंड ₹475-500 प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी की IPO से कुल ₹631 करोड़ जुटाने की योजना है. इसमें फ्रेश इश्यू से कंपनी को ₹206 करोड़ मिलेंगे और ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹425 करोड़ जुटाने की योजना है. OFS के जरिए प्रमोटर, शेयरधारक 85 लाख शेयर बेचेंगे.
हिस्सा बेच रहे प्रमोटर्स में Sanjay, Navin, Vivek और Niraj Lodha शामिल हैं. Ashoka Bajaj Automobiles LLP भी अपना हिस्स बेचेगी. इसका लॉट साइज 30 शेयर का है यानी एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,250 रुपए का निवेश करना होगा.
कहां होगा रकम का इस्तेमाल?
कंपनी करीब 128 करोड़ रुपए का इस्तेमाल लंबी अवधि की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने पर करेगी. नई सरफेस माउंट टेक्नोलॉजी प्रोडक्शन लाइन के लिए मशीनरी/ उपकरण खरीद पर 23.2 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसी तरह 22.5 करोड़ रुपए कर्ज के भुगतान पर इस्तेमाल होंगे. हासिल रकम से 9 करोड़ रुपए का इस्तेमाल SMT line के लिए बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर डेवलपमेंट पर होगा.
क्या है कारोबार?
कंपनी हाई एंड कंप्यूटिंग सोल्युशंस (HCS) और सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम्स मुहैया करवाती है. इसके अलावा कंपनी प्राइवेट क्लाउड और हाइपर कन्वर्ज्ड इंफ्रास्ट्रक्चर भी मुहैया करवाती है. इसके अलावा यह डेटा सेंटर सर्वर, AI सिस्टम्स, एंटरप्राइजेज वर्कस्टेशन भी उपलब्ध कराती है. कंपनी हाई परफॉर्मेंस स्टोरेज सॉल्यूशन्स भी मुहैया करवाती है.
क्या हैं जोखिम या चुनौतियां?
एक जोखिम यह है कि टॉप 10 ग्राहकों से आय का 57.8% हिस्सा आता है. कंपनी ग्राहकों के साथ लंबी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट नहीं करती है. इसकी आय का 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा Supercomputing solutions और Private cloud एंड HCI सेगमेंट से आता है. इन दोनों सेगमेंट की मांग पर किसी भी तरह का कोई असर होने पर नतीजों पर असर हो सकता है.
क्या है ब्रोकर्स की राय?
ज्यादातर ब्रोकर्स ने Netweb Technologies के IPO में निवेश करने की सलाह दी है. Geojit Financial ने कहा है कि इसमें छोटी से मध्यम अवधि के लिए पैसा लगाए रख सकते हैं. Choice Broking और Marwadi Shares and Finance ने कंपनी के IPO में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
इस हफ्ते दो और IPO में निवेश का मौका
इस हफ्ते SME एक्सचेंजों पर भी दो IPO निवेश के लिए खुले हैं. पहला Service Care Limited का है. इसके लिए प्राइस बैंड ₹63-₹67 प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ 14 जुलाई यानी पिछले शुक्रवार को ही खुला है और यह 18 जुलाई मंगलवार को बंद होगा. इस आईपीओ से कंपनी की ₹20.7 करोड़ जुटाने की योजना है. इसके तहत फ्रेश इश्यू से कंपनी को ₹20.7 करोड़ मिलेंगे. 17 जुलाई यानी सोमवार दोपहर 12 बजे तक यह IPO कुल 0.94x भरा था. इससे जुटाई रकम का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर करेगी.
इस हफ्ते खुलने वाला दूसरा एसएमई आईपीओ Asarfi Hospital का है. इस कंपनी का IPO 17 जुलाई यानी सोमवार को खुल गया है और यह 19 जुलाई को बंद होगा. इस IPO से कंपनी की ₹26.94 करोड़ जुटाने की योजना है. फ्रेश इश्यू से कंपनी को ₹26.94 करोड़ मिलेंगे. पहले दिन दोपहर 12 बजे तक यह IPO कुल 0.42x भर गया है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड ₹51-₹52 प्रति शेयर तय किया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।