पिछले कुछ सालों से देश में OTT प्लेटफॉर्म की डिमांड काफी बढ़ गई है. यही कारण है ये प्लेटफॉर्म अपने कस्टमर्स को नए- नए ऑफर देते हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix) भी लोगों जोड़ने के लिए एक्सपेरिमेंट करता रहता है. पिछले साल नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कुछ चुनिंदा वेब शो और फिल्मों को बिना सब्सक्रिप्शन देखने का ऑफर दिया था. यानी जिन लोगों के पास नेटफ्लिक्स (Netflix) का सब्सक्रिप्शन नहीं था वे भी उन चुनिंदा शो और फिल्मों को देख सकते थे.
ऐसा ही एक फ्री प्लान नेटफ्लिक्स (Netflix) ने फिर लॉन्च कर दिया है. ऐसा पहली बार है, जहां नेटफ्लिक्स लोगों को फ्री सर्विस दे रहा है. फिलहाल नेटफ्लिक्स ने इस प्लान को केन्या के लोगों के लॉन्च किया है. हालांकि, यह प्लान दूसरे देशों में कब और कहां शुरू होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
नेटफ्लिक्स के इस फ्री प्लान में सब कुछ फ्री है. यूजर्स को नेटफ्लिक्स पर फिल्में देखने के लिए सिर्फ अपने आपको रजिस्टर करना होगा. नेटफ्लिक्स का मानना है कि एक बार प्लेटफार्म पर आने के बाद लोग नेटफ्लिक्स के लिए पेमेंट जरूर करेंगे.
यह पहली बार है जब नेटफ्लिक्स ने अपने सारे शो और मूवी को पूरी तरह से फ्री कर दिया है. इस ऑफर के दौरान मूवी या वेब शो देखने वाले कस्टमर्स को ऐड नहीं दिखेंगे. वहीं कस्टमर्स को वो सारी सुविधाएं दी जाएंगी जो नेटफ्लिक्स के लिए भुगतान करने वाले कस्टमर्स को मिलती हैं. इन सुविधाओं में पेरेंट्स कंट्रोल और चाइल्ड प्रोफाइल शामिल हैं.
भारत में नेटफ्लिक्स के दो मोबाइल प्लान हैं. एक की कीमत 199 रुपये है. यह प्लान यूजर्स को फोन या टैबलेट पर एचडी में स्ट्रीम करने की परमिशन देता है. दूसरा मोबाइल+ प्लान है जिसके लिए यूजर्स को 349 रुपये चुकाने होते हैं. यह प्लान फोन, टैबलेट और कंप्यूटर पर एचडी में स्ट्रीम करने की परमिशन देता है. साथ ही नेटफ्लिक्स अपने कस्टमर को एक, दो और चार स्क्रीन का ऑफर भी देता है. यह फ्री ऑफर उन मार्केट में उपलब्ध नहीं होगा जहां नेटफ्लिक्स पहले से मौजूद है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।