सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों को लिए शानदार मौका है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ओर से 115 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को दो लाख रुपये सैलरी दी जाएगी. NIOS ने स्टेनोग्राफर, इंजीनियर और डायरेक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख: 15 सितंबर
आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख: 10 अक्टूबर रात 12 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म जमा किया जा सकता है.
पदों की संख्या
NIOS की ओर से 115 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
ऐसे करें अप्लाई
NIOS ने स्टेनोग्राफर, इंजीनियर और डायरेक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही किए जा सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको NIOS की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केवल किसी एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी ने एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन किया है तो उसकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाएगी. अलग-अलग पदों के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन अलग- अलग तय की गई है. हालांकि आवेदन करने वालों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
किन पदों पर मिलेगी कितनी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें दो लाख सैलरी दी जाएगी. हालांकि यह डायरेक्टर के पद पर चयनित होने वालों के लिए तय की गई है. वहीं एकेडमिक ऑफिसर और हिंदी ऑफिसर भी इतनी ही सैलरी मिलेगी.असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और ईडीपी सुपरवाइजर की सैलरी ग्रेड के हिसाब से 35 हजार रुपये से एक लाख रुपये के बीच में होगी.