मल्टीप्लैक्स कारोबार करने वाली दो बड़ी कंपनियों PVR और आईनॉक्स (Inox) के शेयर पिछली सात तिमाहियों से घाटे में थे. हालांकि इसके बाद भी निवेशक इन कंपनियों के शेयरों में निवेश कर रहे थे. यही वजह है कि PVR के शेयर पिछले 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.
सूर्यवंशी ने मल्टीप्लैक्स बिजनेस में जान सी डाल दी है. चलिए अब आपको बताते हैं उन 9 फिल्मों के बारे में जिनसे मल्टीप्लैक्स इंडस्ट्री की उम्मीद बंधी हुई है.
बंटी और बबली, साल 2005 में आई यशराज फिल्म्स की सुपहिट फिल्म थी. अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है. अब 19 नवंबर 2021 को ये फिल्म रिलीज होगी. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं.
सलमान खान और आयुष शर्मा जैसे सितारों से सजी अंतिम- द फाइनल ट्रुथ, 26 नवंबर को रिलीज होनी है. ऐसा अनुमान है कि फिल्म का बजट करीब 35 से 40 करोड़ का है. इस फिल्म से जहां आयुष शर्मा का करियर तय होना है वहीं सलमान इस फिल्म की यूएसपी हैं.
2018 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल, सत्यमेव जयते-2, 25 नवंबर को रिलीज होगा. इसके पहले पार्ट ने छोटे शहरों में अच्छी कमाई की थी. तो माना जा रहा है कि इस बार भी जॉन अब्राहम के फैन फिल्म पर प्यार बरसाएंगे.
अब बात करते हैं कि 1983 के विश्वकप पर बनी फिल्म ’83’ की. इस फिल्म को बनाया है कबीर खान ने और रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में 100 करोड़ से अधिक का खर्चा आया है लेकिन सिनेमाप्रेमी इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अब बात अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म ‘तड़प’ की. इस फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान लॉन्च हो रहे हैं. 15 से 20 करोड़ में बनी इस फिल्म के निर्देश हैं मिलन लूथरिया. फिल्म में बॉलीवुड के तमाम मसाले हैं और फिल्म के गाने अभी से हिट भी होने लगे हैं.
10 दिसंबर को रिलीज होगी आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी. लाइड मूड वाली इस फिल्म का भी दर्शकों को खासा इंतजार है. आयुष्मान की पुरानी फिल्मों के कलेक्शन को देखते हुए इस फिल्म से भी मल्टीप्लैक्स को खासी उम्मीदें हैं.
शाहिद कपूर की ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है. ये फिल्म साल 2019 में आई तेलुगू फिल्म जर्सी का ही बॉलीवुड रिमेक है. ओरिजिनल फिल्म ने खासी कामयाबी हासिल की थी जिसे देखते हुए इस फिल्म से भी उम्मीदें अभी से बंध गई हैं.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज साल 2022 की शुरुआत में रिलीज होगी. ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर आधारित बताई जा रही है. इसी वजह से फिल्म की खासी चर्चा भी है. पृथ्वीराज, यशराज बैनर तले बन रही है और इसके निर्देशक हैं चंद्रप्रकाश द्विवेदी.
आमिर खान की आने वाली इस फिल्म की लंबे वक्त से काफी चर्चा है. हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म फॉरेस्ट गम्प का बॉलीवुड वर्जन है लाल सिंह चड्ढ़ा. आमिर खान प्रोडक्शन्स और वियाक़ॉम-18 स्टुडियोज ने मिल कर इस फिल्म को बनाया है. आमिर खान वैसे भी एक बार में एक फिल्म करते है, तो ऐसे में फिल्म को लेकर हाइप बनना तो लाजिमी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।