राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देशभर में अब तक 97 करोड 23 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये जा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल आठ लाख 36 हजार से अधिक टीके लगाए गए. इस दौरान देश भर में करीब 16 हजार नए रोगियों की पुष्टि हुई. इस समय देश में दो लाख एक हजार 632 सक्रिय मामले हैं जो कुल संक्रमित मरीजों का शून्य दशमलव पांच-नौ प्रतिशत है.
मंत्रालय ने बताया है कि देश में स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव शून्य-आठ प्रतिशत हो गई है. कल करीब 18 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर अब तक लगभग तीन करोड 34 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में साप्ताहिक संक्रमण दर एक दशमलव चार-चार प्रतिशत जब कि दैनिक संक्रमण दर एक दशमलव सात-तीन प्रतिशत है.
देश में अब तक 58 करोड 98 लाख से अधिक कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान नौ लाख 23 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई.
Published - October 16, 2021, 03:18 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।