File Photo: e-shram portal असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है. इसमें प्रवासी मजदूर, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स शामिल हैं.
असंगठित क्षेत्र के 1.71 करोड़ से ज्यादा वर्कर्स ने गुजरे एक महीने में ई-श्रम (e-Shram) पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड कराया है. इस पोर्टल को 26 अगस्त 2021 को ही लॉन्च किया गया है. लेबर मिनिस्ट्री के एक बयान में कहा गया है, “ई-श्रम पोर्टल (e-Shram के लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इस पर असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स के 1.71 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं.”
25 सितंबर तक इस पोर्टल पर 1,71,59,743 मजदूरों ने ई-श्रम पोर्टल (e-Shram) पर खुद को रजिस्टर्ड कराया है. ई-श्रम पोर्टल को केंद्रीय लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्टर भूपेंद्र यादव ने 26 अगस्त 2021 को लॉन्च किया था.
ये पोर्टल असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है. इसमें प्रवासी मजदूर, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स शामिल हैं.
इस पोर्टल के जरिए मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा स्कीमों का फायदा मिलता है. डेटा से पता चलता है कि ये मुहिम असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही है और हर हफ्ते बड़ी तादाद में मजदूर इस पर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.
ई-श्रम (e-Shram) पोर्टल के लॉन्च होने के बाद पहले हफ्ते में ही 13.55 लाख असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने खुद को इस पर रजिस्टर्ड करा लिया था.
Published - September 26, 2021, 04:41 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।