Money9 का फाइनेंशियल फ्रीडम समिट अपने दूसरे संस्करण के साथ बार फिर से वापस आ गया है. अब से थोड़ी देर बाद मुंबई में फाइनेंशियल फ्रीडम समिट की दूसरी कड़ी की शुरूआत होने जा रही है. इस समिट में भारतीयों के बीमा, बैंकिंग, निवेश, कमाई, खर्च और बचत से जुड़े हर सवाल का जवाब एक मंच पर मिलेगा.
फाइनेंशियल फ्रीडम समिट का प्रसारण टीवी9 नेटवर्क के चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आज शुरू होगा. आप हमारी मनी9 की ऐप और यू ट्यूब चैनल पर पूरे दिन दिग्गजों के महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं. अगर आपकी खर्च, निवेश, बचत, बीमा या जेब से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमारे यूट्यूब लाइव के अलावा इन्स्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ कर अपने सवाल पूछ सकते हैं.
अगर आप मुंबई या आसपास से हैं और इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो आप https://hindi.money9.com/conclave पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके साथ हमारी टीम संपर्क करेगी. इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के विले पारले स्थित सहारा स्टार होटल में किया जा रहा है.
ये दिग्गज होंगे शामिल
Money9 के इस मंच पर देश की पर्सनल फाइनेंस इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, मंगल प्रभात लोढ़ा करेंगे और कार्यक्रम का समापन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री उदय सामंत भी समिट को संबोधित करेंगे.
इसके बाद AMFI के चेयरमैन और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट के MD एवं CEO नवनीत मुनोट, एसबीआई म्युचुअल फंड के डिप्टी एमडी डीपी सिंह, आदित्य बिरला सनलाइफ म्युचुअल फंड के MD एवं CEO ए.बाला सुब्रमण्यन, कोटक एमएफ के एमडी नीलेश शाह, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी धीरज रेली और जानेमाने निवेशक विजय केडिया भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
इनके अलावा मार्सलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक सौरभ मुखर्जी, यू ग्रो कैपिटल के यू ग्रो कैपिटल के चीफ रिस्क ऑफिसर अनुज पाण्डेय, बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट सीईओ गणेश मोहन, व्हाइटओक कैपिटल के आशीष पी सोमैया, इंडिया एंड साउथ एशिया, AAFM के डायरेक्टर डॉ.दीपक जैन, Zuno की MD एवं CEO शेनाइ घोष, 360 वन एसेट के प्रेसिडेंट सेल्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन अनुनय कुमार, सैमको के सीईओ विराज गांधी, मनीफ्रंट के को फाउंडर एवं सीईओ मोहित गंग, क्रेडेंस वैल्थ एडवाइजर एमडी कीर्तन शाह, सर्टिफाइड फाइनेंशियल एडवाइजर पूनम रूंगटा और रूंगटा सिक्योरिटीज के सीईओ हर्षवर्धन रूंगटा भी इस कार्यक्रम में अपनी राय रखेंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।