प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Jo Biden) के बीच शुक्रवार को पहली मुलाकात (first ever meeting) हुई. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि पीएम मोदी ने इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापारिक और आर्थिक रिश्ते मजबूत करने पर ‘पूरा जोर’ दिया.
राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रवार को व्हाइट हाउस में स्वागत किया. दोनों की बैठक ओवल ऑफिस में 90 मिनट से ज्यादा चली. श्रृंगला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेड और इकॉनमिक रिलेशन मजबूत बनाने पर खूब जोर दिया.’
मोदी और बाइडन ने ट्रेड बायलेटरल रिलेशन (trade bilateral relationship) को और बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने व्यापार मंत्रियों (trade ministers) से चर्चा करने की जरूरत समझी. कुछ फैसले तेजी से लिए जाने और उनसे व्यापारिक संबंधों में विस्तार करने के लिए क्या तरीके अपनाए जा सकते हैं, इसके लिए वाणिज्य मंत्रालयों (commerce and trade ministries) को जिम्मेदारी सौंपने पर चर्चा हुई.
TRIPS पेपर पर भी चर्चा हुई. श्रृंगला ने कहा कि भारत ने उसकी और दक्षिण अफ्रीका की WHO से वैक्सीन (vaccine) के IPR हटाए जाने की मांग पर अमेरिका के समर्थन पर आभार जताया. इस अपील का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों और खास तौर पर विकासशील देशों तक टीके की पहुंच बढ़ाना था.
इसपर बाइडन का कहना रहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पद संभालने के शुरुआती दिनों में ही इसपर फैसला ले लिया था. वे आगे भी इसपर बने रहने वाले हैं.