Retail Inflation CPI: रिकॉर्ड स्तर पर थोक महंगाई के बाद अब रिटेल महंगाई भी चिंता खड़ी कर रही है. मई महीने में रिटेल महंगाई 6.3 फीसदी पर रही है जबकि अप्रैल 2021 में CPI (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) 4.23 फीसदी पर आई थी. गौरतलब है कि रिटेल महंगाई भरातीय रिजर्व बैंक के लक्ष्य के दायरे को पार कर चुकी है. RBI ने रिटेल महंगाई के लिए 2 से 6 फीसदी का लक्ष्य दायरा तय किया है.
सांख्यिकी मंत्रालय के नेशनल स्टैटिस्टकल ऑफिस के मुताबिक मई 2021 में खाद्य महंगाई बढ़कर 5.01 फीसदी हो गई है. जबकि अप्रैल में खाद्य महंगाई 1.96 फीसदी पर थी.
— Ministry of Statistics & Programme Implementation (@GoIStats) June 14, 2021
वहीं, आज सुबह DPIIT द्वारा जारी थोक महंगाई के आंकड़े भी रिकॉर्ड स्तरों पर हैं. मई 2021 में थोक महंगाई (WPI) 12.94 फीसदी रही है. दरअसल क्रूड की कीमतों में उछाल से पेट्रोलियम प्रोडक्ट महंगे हुए. वहीं, मई 2020 में कम बेस की वजह से भी महंगाई इतने ऊंचे स्तर पर है.
मई में दालों की महंगाई दर 9.39 फीसदी रही है तो वहीं, खाद्य तेल 30.84 फीसदी की दर से महंगे हुए हैं. अंडे और मसालों के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, सब्जियां सस्ती हुई हैं. पर, फलों का महंगाई दर बढ़कर 11.98 फीसदी पर आया है.
कपड़ों और फुटवेयर में रिटेल महंगाई दर 5.32 फीसदी रही है. फ्यूल और लाइट 11.58 फीसदी की दर से महंगे हुए. ट्रांसपोर्ट एंड कम्यूनिकेशन में 12.38 फीसदी की बढ़त आई है तो वहीं हेल्थ CPI 8.44 फीसदी पर रही है.
CPI – मई 2021 (%)
अनाज
-1.42
मीट और मछली
9.03
अंडे
15.16
दूध और दुग्ध पदार्थ
0.64
तेल और तिलहन
30.84
फल
11.98
सब्जियां
-1.92
दालें और दाल से जुड़े अन्य उत्पाद
9.39
चीनी
-1.37
मसाले
6.86
नॉन-एल्कोहॉलिक पेय पदार्थ
15.1
कपड़ा और फुटवेयर
5.32
हाउसिंग
3.86
फ्यूल और बिजली
11.58
स्वास्थ्य
8.44
ट्रांसपोर्टेशन और कम्यूनिकेशन
12.38
मनोरंजन
6.34
शिक्षा
1.38
पर्सनल केयर
7.99
Published - June 14, 2021, 05:51 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।