त्योहारी सीजन की दस्तक से वाहन निर्माताओं के चेहरे खिल उठे हैं. ओणम के दौरान जहां मारुति सुजुकी की बिक्री में 24% की वृद्धि देखी गई, वहीं हुंडई की बिक्री में 10% का इजाफा हुआ है. वाहन निर्माताओं को उम्मीद है कि स्थानीय बाजार में बेहतर आपूर्ति और लगातार बढ़ रही उपभोक्ता मांग के चलते रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद हैं. दशहरा, दिवाली और भाई दूज तक बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है. अनुमान है कि 83 दिनों में दस लाख से अधिक वाहन बिक सकते हैं. साल 2022 के त्योहारी सीजन में कुल 892,000 यात्री वाहन बेचे गए थे.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहनाा है कि केरल में ओणम के दौरान त्योहारी सीजन की शुरुआत अच्छी हुई है. सेमीकंडक्टर की कमी कम होने के साथ, कंपनी उन मॉडल्स पर वेटिंग पीरियड कम करने की कोशिश कर रही है, जिनकी मांग ज्यादा है. हाई डिमांड कारों में ब्रेज़ा, अर्टिगा, एक्सएल 6, फ्रॉनेक्स और जिम्नी शामिल हैं. ऐसी गाडि़यों के उत्पादन को बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.
हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग का कहना है कि गाडि़यों की फ्रेश बुकिंग में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी की नई लॉन्च की गई एसयूवी (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) एक्सटर को पहले ही लगभग 70,000 बुकिंग मिल चुकी हैं. आपूर्ति संबंधी बाधाएं कम होने के साथ प्रोडक्शन बढ़ा दिया गया है, जिससे इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. क्रेटा और वेन्यू जैसे लोकप्रिय मॉडल्स पर वेटिंग पीरियड कम करने के लिए जुलाई से प्रति माह 4,000 इकाइयों का उत्पादन बढ़ाया गया है. जिससे प्रतीक्षा अवधि छह महीने की तुलना में लगभग एक महीने रह गई है.
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक शेनू अग्रवाल ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान मांग में वृद्धि से हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सुधार होना चाहिए. इस सेगमेंट में चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में कुछ दबाव देखा गया था. मगर उम्मीद है कि त्योहारी सीज़न में मांग बढ़ेगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प के डीलर जेएस फोरव्हील मोटर्स के प्रबंध निदेशक निकुंज सांघी का कहना है कि अगर वाहन निर्माता अच्छी तरह से इनवेंट्री मैनेज करते हैं और मांग वाले वाहनों की आपूर्ति बढ़ाते हैं, तो यह एक बेहतर सीजन साबित हो सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।