आईआरसीटीसी एयर (IRCTC Air) ने आपके लिए कई ऑफर निकालें हैं. दीपावली के उपलक्ष्य में आईआरसीटीसी ये ऑफर दे रहा है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट air.irctc.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं.आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आईआरसीटीसी एयर के साथ टिकट बुकिंग के लिए ट्वीट करके जानकारी दी है.
एक और ट्वीट में आईआरसीटीसी ने कहा, उत्सव के मौसम में कुछ खास करने की जरूरत है! आईआरसीटीसी एयर पर फ्लाइट टिकट बुक करें. आसान बुकिंग जैसे फायदे की बुकिंग के लिए 50 का न्यूनतम सुविधा शुल्क, 50 लाख रुपये का मुफ्त बीमा, एलटीसी किराया, स्पेशल डिफेंस किराया जैसे बेनिफिट्स का फायदा उठाएं.
बता दें कि आईआरसीटीसी एयर (IRCTC Air) एक आईएटीए (IATA) प्रमाणित वेबसाइट है जो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा दोनों के लिए सस्ती उड़ान टिकट प्रदान करती है. वेबसाइट एक एल्गोरिथम का उपयोग करती है जो विभिन्न एयरलाइन वाहकों से उड़ान की कीमतों को कम्पाइल करती है जिसे यात्री आसानी से चुन सकते हैं.
This #Diwali, give your #family the best gift ever- your presence. To fly home, #book #flight #tickets on #IRCTCAir & #avail amazing #benefits on every #booking. Lowest convenience fee of 50, #LTC claims & more. Visit https://t.co/fLKvfBulvZ /download app #DiwaliDhamaka #FlyAt50
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 26, 2021
– ग्राहक 50 रुपये न्यूनतम सुविधा शुल्क पर टिकट बुक कर सकेंगे. – यात्रियों को 50 लाख रुपये का मुफ्त ट्रेवल इंश्योरेंस मिलेगा. – एलटीसी टिकट (LTC ticket) बुकिंग के लिए सरकारी अधिकृत एजेंसी है. – आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर (IRCTC SBI Card Premier) के साथ बुकिंग पर 5 फीसदी वैल्यू वापस पाएं.
आईआरसीटीसी के माध्यम से उड़ान टिकट बुक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है. सभी उपलब्ध उड़ानों की सूची प्राप्त करने के लिए किसी को बस अपने आगमन और प्रस्थान गंतव्य, यात्रियों की संख्या, ट्रेवल क्लास और प्रस्थान तारीख दर्ज करनी होगी और उसके बाद पसंदीदा उड़ान को रिजर्व करने के लिए बुक नाउ पर क्लिक करना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।