आईपीओ की शानदार लिस्टिंग के बाद फार्मा कंपनी मैनकाइंड (Mankind Pharma) सुर्खियों में है. स्टॉक मार्केट में कंपनी का शेयर पहले दिन ही इश्यू प्राइस से 32 फीसद की मजबूती के साथ बंद हुआ. कंपनी इस उपलब्धि पर अभी जश्न भी नहीं मना पाई थी कि आयकर विभाग की छापेमारी से यह तमाम जोश ठंडा पड़ गया.
आयकर विभाग यानी Income tax department की ओर से गुरुवार को खबर आई कि फार्मा कंपनी Mankind Pharma के दिल्ली के दफ्तर पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी इस मामले में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इन खबरों के बीच घरेलू बिक्री के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी Mankind Pharma का शेयर बुधवार को इंट्राडे में 5.5 फीसदी तक टूट गया था और क्लोजिंग करीब फीसदी की कमजोरी के साथ हुई. दिन के दौरान शेयर ने 1306.65 रुपए का निचला स्तर भी छुआ. बता दें कि कि मंगलवार यानी 9 मई को ही शेयर की लिस्टिंग हुई थी और लिस्टिंग बेहद शानदार रही थी 1,080 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 1,300 पर यानी 20 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था और शेयर ने 1,430 रुपए का हाई स्तर छुआ किया था.
दबाव में कंपनी का शेयर
कंपनी का 4,326 करोड़ रुपए जुटाने वाला ये IPO साल 2023 का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू है जो कुल 15.3 गुना सब्सक्राइब हुआ था. बीएसई में गुरुवार को मैनकाइंड फार्मा का शेयर शुरुआती कारोबार में कमजोर होकर 1371 रुपए पर खुला. इस दौरान यह 1385.20 ऊपरी स्तर तक गया. नीचे में यह शेयर 1306 के स्तर तक लुढ़का. अगर आयकर विभाग की ओर से कोई टैक्स चोरी आदि का खुलासा होता है तो कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि हालांकि अभी कंपनी के कार्यालय में अभी दस्तावेज की छानबीन की जा रही है. कंपनी से जुड़े शीर्ष अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस जांच के दौरान आयकर विभाग को क्या कुछ मिला है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।