देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया है. M शेप में दिखने वाले इस यूनिक लोगो को ‘ट्विन पीक्स’ कहा जा रहा है. कंपनी की SUV Mahindra XUV700 पहली ऐसी कार होगी, जिसे महिंद्रा के नए लोगो के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी ने लोगो को जारी करने के लिए अपने YouTube चैनल पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में लोगो साफ दिखाई दे रहा है. 55 सेकेंट के इस वीडियो में महिंद्रा ने अपने लोगो की कहानी को लोगों के सामने पेश किया है. वीडियो में इस बात की भी हिंट दी गई है कि यह लोगो सिर्फ कंपनी की SUVs में ही इस्तेमाल किया जाएगा.
कंपनी अपनी SUV Mahindra XUV700 को नए लोगो के साथ मार्केट में उतारेगी. लोगों को महिंद्रा की इस SUV का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो है. जानकारों की मानें तो इस SUV के लुक से आगामी 15 अगस्त को पर्दा उठेगा और अक्टूबर में इसे भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा.
Our new logo? Yes, but much more. It’s a new us, a new Mahindra. And we want you to join us as we #ExploreTheImpossible#Mahindra pic.twitter.com/O3FlsGVeP5
— anand mahindra (@anandmahindra) August 9, 2021
XUV 700 नए W601 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. XUV 700 का मुकाबला Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Tata Safari से होगा. XUV 700 इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल SUV होगी. यह 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी. दोनों इंजन क्लास लीडिंग पॉवर आउटपुट्स प्रड्यूस करेंगे. पेट्रोल इंजन अधिकतम 200 पीएस की अधिकतम पावर देगा जबकि डीजल इंजन अधिकतम 185 पीएस की शक्ति देगा. XUV 700 भी सेगमेंट में एकमात्र SUV होगी जिसे ऑल-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा. कंपनी के इस लोगो को कंपनी की डिजाइन टीम में तैयार किया है, जिसके चीफ चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस हैं इस लोगों का इंट्रोडक्शन ‘Embodies the willingness to change to suit a new world order’ लाइन से होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।