Mahindra XUV 700 को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस मिड-साइज़ एसयूवी ने गुरुवार को कुछ ही देर में 25,000 ऑर्डर हासिल कर लिए थे. वहीं शुक्रवार को इसने 50 हजार ऑर्डर हासिल कर लिए हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. इधर कुछ लोग पूरा जुगाड़ लगाने के बाद भी अपनी मनचाही गाड़ी बुक नहीं करा पाए, हालांकि कंपनी अगली बुकिंग की तारीख तय कर दी है. आपको बता दें कि एक्सयूवी 700 डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ आता है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ और पांच और सात सीटर क्षमता में उपलब्ध है. इसकी कीमत अब 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
XUV700 की पहले दिन की 25,000 यूनिट की बुकिेंग ओपन की गई थी. गुरुवार 7 अक्टूबर को ये बुकिंग तकरीबन 57 मिनट में फुल हो गई. महिंद्रा स्पेशल प्राइस का ऑफर दिया था। कंपनी की अगली 25,000 यूनिट की बुकिंग 8 अक्टूबर को खोली गई थी.
AX7 पर स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा लग्जरी पैक में सोनी के इमर्सिव 3D साउंड, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल स्मार्ट डोर हैंडल, 360-डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर नी एयरबैग, पैसिव कीलेस एंट्री, कंटीन्यूअस डिजिटल वीडियो, रिकॉर्डिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स की दिए हैं.
Mahindra XUV700 में 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन मौजूद है। ये 197bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Mahindra XUV700 में 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन ऑप्शन भी है. ये 153bhp की अधिकतम पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
A big shout out to all our customers who have showered the #XUV700 with love like never before! Thank you yet again for an overwhelming response. 🙏🏼 Know More: https://t.co/3QTiNURYr0#HelloXUV700 pic.twitter.com/Sj7YoJH9Ez
— MahindraXUV700 (@MahindraXUV700) October 8, 2021
XUV700 में स्मार्ट डोर हैंडल हैं, जो मोशन सेंसर को फॉलो करते हैं. इसमें सेफ्टी अलर्ट के साथ ही ‘Auto Booster Head Lamps’ दिए गए हैं, ये गाड़ी की 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ते ही एक्टिवेट हो जाते हैं. इसमें स्काई रूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी के फीचर भी दिए गए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।