निवेश के लिए अगर आप महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना और एफडी को लेकर कंफ्यूज हैं तो परेशान न हो. क्योंकि दोनों ही विकल्प भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिहाज से बेहतर हैं. हालांकि मैच्योरिटी पीरियड, ब्याज और शर्तों के मामले में ये दोनों अलग-अलग हैं. अगर आप अपनी मां, पत्नी या बच्ची के लिए निवेश करना चाहते हैं तो महिला सम्मान बचत योजना बेहतर हो सकती है. वहीं शॉर्ट टर्म के लिए अगर आप पैसा सुरक्षित रखना चाहते हैं और अच्छा ब्याज पाना चाहते हैं तो बैंक व डाकघर की एफडी काम आ सकती है. निवेश के लिहाज से दोनों में से कौन-सा विकल्प ज्यादा फायदेमंद होगा, ये समझने के लिए इनकी खास बातों पर गौर करना होगा.
कितना मिलेगा ब्याज?
महिला सम्मान प्रमाणपत्र योजना में दो साल के लिए निवेश किया जाता है. इसमें दो साल की अवधि के लिए 7.5% की निश्चित ब्याज दर तय है. इसमें न्यूनतम निवेश 1,000 रुपए से होता है, जबकि अधिकतम निवेश सीमा 2 लाख रुपए है. इसमें ब्याज त्रैमासिक रूप से जुड़ता है, लेकिन इसमें भुगतान मैच्योरिटी पर ही मिलता है. इसमें आप निकासी एक साल के बाद 40% तक कर सकते हैं. योजना में खाताधारक की मृत्यु की स्थिति में या असाधारण परिस्थितियों जैसे अभिभावक की मृत्यु या जीवन-घातक बीमारी की स्थिति में बिना पेनाल्टी के इसे समय से पहले बंद किया जा सकता है.
पेनाल्टी
यदि आप निर्धारित तिथि से पहले महिला सम्मान बचत योजना से पैसा निकालते हैं तो ब्याज दर 2% कम हो जाएगी. ऐसे में आपको मिलने वाली ब्याज दर 5.5% होगी.
एफडी पर कितना मिलेगा ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, केनरा बैंक, यस बैंक और पीएनबी सहित बड़े बैंक वर्तमान में अलग-अलग अवधि के आधार पर 3% से 7.25% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एसबीआई 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 7.10% के बीच ब्याज दे रहा है. वहीं 1 से 2 साल की अवधि में सामान्य नागरिकों को 6.80% ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% ब्याज मिलेगा.
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 7.20% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. वहीं 15 महीने से 18 महीने की अवधि के दौरान सामान्य नागरिकों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज की पेशकश करता है.
आईसीआईसीआई बैंक
ICICI बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 7.10% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. 15 महीने से ज्यादा और 2 साल से कम की अवधि में बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60% की पेशकश करता है.
केनरा बैंक
केनरा बैंक 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए 4% से 7.25% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. 1 वर्ष से अधिक से 2 वर्ष से कम के कार्यकाल पर, केनरा बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 6.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.35% की पेशकश करता है. जबकि, यह 444 दिन (1 वर्ष, 2 महीने और 19 दिन) अवधि पर 7.25% की उच्चतम एफडी ब्याज दर प्रदान करता है.
पोस्ट ऑफिस
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 साल की अवधि पर 7% ब्याज मिल रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।