LPG Subsidy: घरेलू गैस सिलेंडर खरीदने पर सरकार द्वारा LPG Subsidy दी जाती है, लेकिन कई बार Subsidy मिलने में देर हो जाती है. अगर आपको LPG पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिल रही है तो ऐसा आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होने के कारण हो सकता है. जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है. 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है. अगर ये कारण आपके साथ नहीं है तो आपको सब्सिडी मिलती है. इसे चेक करने का बेहद आसान तरीका है.
इस लिंक http://mylpg.in/ पर जाएं
अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें.
registered mobile number भरें, कैप्चा कोड (captcha code) भरें और आगे बढ़ें
एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा.
अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें.
ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें, लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा,इसके
बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें
अगर आपका आधार कार्ड LPG अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें.
इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे.
अपनी एलपीजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की वेबसाइट को किसी भी ब्राउजर में खोलिए.
अगर आपने पहले से वेबसाइट पर अकाउंट बनाया हुआ है तो लॉग इन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करिए।
वहीं, अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया है तो एलपीजी आईडी, कंज्यूमर नंबर और अन्य जानकारी की मदद से अकाउंट बनाइए और फिर लॉग इन कीजिए।
4. लॉग इन करने के बाद आपको ‘View Cylinder Booking History’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5. यहां आपको सब्सिडी से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
अगर आपको सब्सिडी नहीं मिल रही है तो आपको अपने एलपीजी डीलर से संपर्क करना होगा. सब्सिडी नहीं मिलने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें सबसे बड़ा कारण है केवाईसी से जुड़े दस्तावेजों का अपडेट नहीं होना.
इसमें अगर आपका आधार अगर एलपीजी आईडी से लिंक नहीं है तो आपकी सब्सिडी नहीं मिलेगी. इसी तरह अगर आपका आधार अगर दिए गए बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।