LPG prices Hike: मार्च महीने की शुरुआत आपकी जेब का बोझ बढ़ाने से हुई है. रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर इजाफा हुआ है. पिछले 4 दिन में दूसरी बार सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. LPG के दाम आज (1 मार्च) से 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दाम तेजी से बढ़े हैं. इससे पहले 25 फरवरी को रसोई गैस के दामों में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.
फ्यूल कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 819 रुपए हो गया है, अभी तक इसके दाम 794 रुपए थे. देशभर में LPG का दाम एक ही होता है. सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस पर सब्सिडी देती है. इससे पहले 25 फरवरी को 25 रुपये, 15 फरवरी को 50 रुपए और चार फरवरी को 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सब्सिडी वाले 4.2 किलोग्राम के घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम में 1 मार्च यानी आज से की गई बढ़ोतरी के बाद अब सिलेंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़ कर 819 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं. इससे पहले, 25 फरवरी को LPG gas के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया था.
दिसंबर से अब तक 225 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े रेट
दिल्ली में 1 दिसंबर से लेकर अब तक LPG gas cylinder 225 रुपए महंगा हुआ है. 1 दिसंबर को LPG गैस की कीमत 594 रुपए से बढ़कर 644 रुपए की गई थी. इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपए से बढ़कर 694 रुपए की गई थी. एक फरवरी को एक गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये प्रति सिलेंडर थी, लेकिन 4 फरवरी को दाम बढ़ने के बाद इसकी कीमत 719 रुपए और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपए से बढ़ाकर 769 रुपए की गई. फिर से 25 फरवरी को LPG gas के दाम 25 रुपए का इजाफा किया गया. जिसके बाद उसकी कीमत 769 रुपए से बढ़कर 794 हो गई. आज 1 मार्च को गैस के दाम में 25 रुपए का इजाफा होने से सिलेंडर की कीमत 819 रुपए पहुंच गई है.
Published - March 1, 2021, 07:53 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।