LPG Price Hike: रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं, लेकिन इस बार महीने के बीच में ही कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी है. इससे आम आदमी का रसोई के बजट प्रभावित होगा. सरकारी तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.
इससे दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है. बता दें कि पिछले एक साल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 265.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.
इस बढ़ोत्तरी के बाद मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 859.50 रुपये, कोलकाता में 886 रुपये, चेन्नई में 875.50 रुपये, लखनऊ में 857.50 रुपये और अहमदाबाद में 866.50 रुपये हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें सोमवार रात से ही लागू हो गई हैं.
वहीं, 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 68 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1618 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि पिछले महीने ही तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी की थी.
सरकारी तेल कंपनियों ने महीने के बीच में चुपके से गैस सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोत्तरी की है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी सोमवार रात से ही हो गई थी. हालांकि, इंडियल ऑयल की वेबसाइट पर बुधवार को 10 बजकर 50 मिनट तक भी नई कीमतें अपडेट नहीं की गईं.