LPG ग्राहकों को पिछले कुछ महीनों में एक के बाद एक झटके लगे. रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ते गए. हालांकि, 1 अप्रैल से एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 10 रुपए की कटौती की गई. लेकिन, इस कटौती के बाद भी राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा LPG गैस सिलेंडर का दाम 809 रुपए है. LPG सिलेंडर पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी (LPG Gas subsidy) मिलती है. डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम के जरिए लोगों के खातों में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाता है.
दिसंबर 2020 के मुकाबले अब भी 215 रुपए महंगा है सिलेंडर फ्यूल कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 809 रुपए है. देशभर में LPG का दाम एक ही होता है. सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस पर सब्सिडी (LPG Gas subsidy) देती है. दिल्ली में 1 दिसंबर से लेकर अब तक LPG gas cylinder 215 रुपए महंगा है. 1 दिसंबर को LPG गैस की कीमत 594 रुपए से बढ़कर 644 रुपए की गई थी. इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपए से बढ़कर 694 रुपए की गई थी. एक फरवरी को एक गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपए प्रति सिलेंडर थी, लेकिन 4 फरवरी को दाम बढ़ने के बाद इसकी कीमत 719 रुपए और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपए से बढ़ाकर 769 रुपए की गई. फिर से 25 फरवरी को LPG gas के दाम 25 रुपए का इजाफा किया गया. जिसके बाद उसकी कीमत 769 रुपए से बढ़कर 794 हो गई. 1 मार्च को गैस के दाम में 25 रुपए का इजाफा होने से सिलेंडर की कीमत 819 रुपए पहुंच गई है. इसके बाद 1 अप्रैल को इसमें 10 रुपए की कटौती की गई.
सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी सरकार एक साल में हर ग्राहक को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG Gas subsidy) देती है. अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर लेना चाहते हैं तो वे मार्केट रेट पर खरीदते हैं. गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने बदलती हैं. इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव से निर्धारित होती है.
घर बैठे पता लगाएं सब्सिडी आई या नहीं कई शिकायतें सामने आई हैं कि गैस सब्सिडी (LPG Gas subsidy) को किसी और खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपके खाते में नियमित सब्सिडी आ रही है या नहीं. बैंक अकाउंट में सब्सिडी क्रेडिट हुई है यह जानने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे भी यह पता लगाया जा सकता है कि रकम ट्रांसफर की गई है या नहीं. इसके लिए कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे. अपने मोबाइल के जरिए इसका पता लगाया जा सकता है.
ये स्टेप्स करें फोलो – सबसे पहले Mylpg.in वेबसाइट पर जाएं. – वेबसाइट के होम पेज पर तीन LPG सिलेंडर कंपनियों का टैब (तस्वीर के साथ) होगा. – अपनी कंपनी (जिसका सिलेंडर लेते हैं) का सेलेक्शन करना होगा. – इंडेन गैस का सिलेंडर लेते हैं तो इसके टैब पर क्लिक करें. – सब्सिडी आई या नहीं इसे चेक करने के लिए एक नया इंटरफेस खुलेगा. – बार मैन्यू में जाकर ‘Give your feedback online’ पर क्लिक करें. – अपना मोबाइल नंबर, LPG कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी भर दें. – इसके बाद ‘Feedback Type’ पर क्लिक करें. – ‘Complaint’ विकल्प को चुनकर ‘Next’ का बटन क्लिक करें. – नए इंटरफेस में आपकी बैंक डिटेल्स सामने होंगी. डीटेल्स से पता लगेगा कि सब्सिडी की रकम खाते में आई या नहीं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।