LPG Gas Cylinder: रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इससे सभी परेशान हैं. मौजूदा समय में दिल्ली में घरेलू गैस का रेट करीब 812 रुपये है. लेकिन 31 मार्च तक आपके पास गैस सिलिंडर की बुकिंग पर 700 रुपये तक बचाने का मौका है. ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम (Paytm) आपके लिए सस्ती रसोई गैस खरीदने का शानदार मौका लेकर आया है. इस ऑफर में आपको गैस सिलिंडर सिर्फ 119 रुपये में ही मिल जाएगा. हालांकि ये ऑफर 31 मार्च की रात 12 बचे तक ही उपलब्ध है. आपके पास सस्ती रसोई गैस (LPG Gas Cylinder) लेने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं.
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा – पहले अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ऐप (Paytm App) को डाउनलोड करें – सबसे पहले आपको पेटीएम में जाकर Show more पर क्लिक करें – अब पेटीएम में Book a Cylinder विकल्प पर जाएं – इसके बाद ‘Recharge and Pay Bills’ पर क्लिक करें – यहां आपको Bharat Gas, HP gas और Indane का विकल्प दिखाई देगा – इनमें से आप जिसके कस्टमर हैं उसका चयन करें – अब कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर या फिर एलपीजी आईडी भरें – बुकिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं – अब अपनी डिटेल्स डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें – यहां आपको बुकिंग से पहले FIRSTLPG का प्रोमो कोड डालना होगा – प्रोमो कोड डालने के बाद डिस्काउंट की धनराशि आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी
कैशबैक का यह ऑफर 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है. बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा.
गैस की कीमतें बढ़ने से परेशान हैं लोग घरेलू रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके चलते लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि गैस की कीमतें बढ़ने से उनका बजट बिगड़ गया है. कीमतें इतनी ज्यादा हो गई हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस 800 रुपये से ज्यादा की मिल रही है. लोगों का कहना है कि ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में घरेलू गैस के रेट एक हजार रुपये के आसपास पहुंच जाएंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।