अगर आपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कराई है या आपका सिलेंडर (LPG Cylinder) खत्म होने वाला है तो आपके लिए काम की खबर है. कोरोना संक्रमण के लगातार आ रहे मामलों का असर अब एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पर भी पड़ने वाला है. कोरोना के चलते अब आपको एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के लिए इंतजार ज्यादा करना पड़ सकता है. अब डिलिवरी के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ने से आपके घर सिलेंडर (LPG Cylinder) आने में देरी हो सकती है.
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी कोरोना के बढ़ते केस के बीच भारी संख्या में वेंडर्स भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और पलायन बढ़ने से भी लोगों के घर तक सिलेंडर की डिलिवरी सही समय पर नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि वेंडर्स में भी बढ़े कोरोना केस के चलते अब डिलिवरी का वेटिंग पीरियड 3 से 4 दिन बढ़ गया था और माना जा रहा है कि इसमें इजाफा हो सकता है.
कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिए बहुत से डिलीवरीमैन काम छोड़कर अपने घर लौट गए हैं, जबकि बाकी वकर्स का भी पलायन जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में अभी तक 18 फीसदी डिलीवरीमैन का पलायन हुआ है. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में वेटिंग पीरियड और अधिक बढ़ने की आशंका है.
कोरोना के बढ़ते कहर के चलते देश में जगह-जगह लॉकडाउन लगाया गया है. जिसकी वजह से कॉमर्शियल सिलेंडर बुकिंग लगभग 80 फीसदी तक घट गई है. दुकानों एवं रेस्टोरेंट्स के बंद होने से इस पर बुरा असर पड़ा है. वहीं डोमेस्टिक LPG सिलेंडर की बुकिंग में भी अप्रैल में 25 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. अनुमान है कि ज्यादातर लोगों के गांव लौट जाने की वजह से बुकिंग कराने वालों की संख्या में कमी आई है. बताया जाता है कि उज्जवला कस्टमर मंथली बुकिंग भी घटकर 20 से 25 फीसदी पहुंच गई है.
पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते देश पर काफी बुरा असर पड़ा था. मगर साल 2020 में इस दौरान महज 5 फीसदी डिलीवरीमैन ही कोरोना से संक्रमित हुए थे. जिसके चलते गैस सिलेंडर की डिलीवरी पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा था, लेकिन इस बार हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले माह से कोविड प्रभावित इलाकों में वेटिंग तीन दिन से बढ़कर 5 दिन पहुंच सकती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।