अगले साल लोकसभा चुनाव और इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार किसानों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. Money9 को सूत्रों से पता चला है कि सरकार किसान सम्मान निधि के तहत हर साल किसानों को दी जाने वाली राशि में 2000 रुपए की बढ़ोतरी कर सकती है. फिलहाल इस योजना के तहत हर साल करीब साढ़े 8 करोड़ किसान परिवारों को 6000 रुपए देती है, यह राशि 2000 हजार रुपए की 3 अलग-अलग किस्तों में दी जाती है और सूत्रों से पता चला है कि इसके तहत सरकार एक और किस्त बढ़ा सकती है. जिसके बाद किसान परिवारों को सालाना 8000 रुपए मिलेंगे.
इस साल जनवरी में भी इस बात की चर्चा थी कि सरकार बजट में किसान सम्मान निधि के तहत एक और किस्त बढ़ाएगी लेकिन बजट में इस तरह की कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन अब चुनावों को देखते हुए सरकार जल्द इसकी घोषणा कर सकती है और सूत्रों से पता चला है कि इसके लिए सरकार ने पर्याप्त बजट भी तय कर लिया है. 2 दिन पहले ही सरकार ने इस योजना की 14वीं किस्त का पैसा किसानों के खातों में जमा कराया है. 14वीं किस्त में सरकार का करीब 17 हजार करोड़ रुपए खर्च आया है.
केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत दिसंबर 2018 में की थी, उस समय इस योजना के दायरे में सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को रखा गया था. लेकिन बाद में इसका दायरा बढ़ाया गया और सभी किसान परिवारों को इसके दायरे में किया गया.
हालांकि जिन किसान परिवारों के सदस्य सरकारी नौकरी करते हैं या सेवानिवृत हैं उन्हें इस योजना के दायरे में नहीं रखा गया है. सेवानिवृत लोगों में उनको योजना से बाहर रखा गया है जिनकी मासिक पेंशन 10 हजार रुपए या इससे ज्यादा है. इसके अलावा इनकम टैक्स देने वाले सभी लोगों को भी इस योजना से बाहर रखा गया है और साथ में डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, एकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना से बाहर रखा गया है.