Khelo India: केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि सरकार (Central Government) ने दिव्यांग खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की दिशा में 13.73 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है. केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रिजिजू ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि भारतीय संविधान के तहत खेलों के ‘राज्य विषय’ होने के बावजूद 2016-17 से केंद्र सरकार (Central Government) योजनावार धन आवंटित कर रही है. उन्होंने साफ किया केंद्र की ओर से जारी होने वाली राशि योजना केंद्रीय होती है, न कि केंद्र शासित या प्रदेश आधारित.
‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच खेल को दिया गया बढ़ावा
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ‘खेलो इंडिया’ योजना (Khelo India) के तहत दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच खेल को बढ़ावा देने के लिए आज तक 13.73 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतर पैरा-खिलाड़ियों ने अब तक 25 अगस्त से छह सितंबर तक आयोजित होने वाले टोक्यो पैरालिम्पिक्स के लिए अर्हता प्राप्त की है. इनमें से कई पैरा-खिलाड़ी केंद्र सरकार की लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना के तहत हैं.
2016-17 में शुरू की गई थी खेलो इंडिया योजना
खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि “खेल राज्य का विषय है, ऐसे में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने सहित खेल के विकास की जिम्मेदारी भी राज्य/केंद्र शासित सरकारों की रहती है. केंद्र सरकार सिर्फ राज्यों के प्रयासों को पूरक बनाने के क्रम में महत्वपूर्ण अंतराल को कम करने का काम करती है. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने वर्ष 2016-17 में केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत ‘खेलो इंडिया’ योजना शुरू की, जिसे 2017-18 में बारह आयामों के साथ आगे बढ़ाया है.
इस योजना के शुरू होने के बाद से दिव्यांग खिलाड़ियों को काफी मदद मिली है. दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खेल में आगे आने के लिए नए अवसर भी बने हैं. सरकार की योजना आने वाले दिनों में इस योजना को और बढ़ावा देने की है. जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ियों को योजना का लाभ मिले.
Published - March 16, 2021, 08:47 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।