Job In Postal Department 2021: सरकारी नौकरी ढूंढने वालों के लिए एक और खुशखबरी. भारतीय डाक विभाग दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है. पश्चिम बंगाल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. वो आवेदक जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कर लिया लेकिन अभी तक फाइनल फॉर्म जमा नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अब आखिरी तारीख 22 अगस्त 2021 कर दी गई है. जबकि इस पद के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस भरने की आखिरी तारीख आज यानि 19 अगस्त 2021 है. ये सारी जानकारी भारतीय डाक विभाग पश्चिम बंगाल सर्कल ने जारी की है. रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 20 जुलाई, 2021 से शुरू हुई थी.
रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की शुरुआत- 20 जुलाई 2021
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 19 अगस्त 2021
एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख- 22 अगस्त 2021
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 19 अगस्त 2021
– एजुकेशन क्वालिफिकेशन
1. स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10वीं पास का सर्टिफिकेट
2. स्थानीय भाषा की आवश्यक जानकारी
उम्र- 20 जुलाई 2021 तक 18 साल से 40 साल तक के बीच होनी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग आवेदकों को सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक छूट दी जाएगी
1. लेवल 1 के स्तर के मुताबिक भत्तों के साथ
BPM: 12 हजार रुपए प्रति महीने
ABPM/डाक सेवक: 10,000 रुपए प्रति महीने
2. लेवल 2 का स्तर और अन्य भत्तों के साथ
BPM: 14,500 रुपए प्रति महीने
ABPM/डाक सेवक: 12,000 रुपए प्रति महीने
हालांकि, टीआरसीए (समय संबंधित निरंतरता भत्ता) का शुरुआती निर्धारण संबंधित श्रेणी के स्तर- I के पहले चरण में किया जाएगा
अनारक्षित/ओबीसी/आर्थिक तौर पर पिछड़ा वर्ग पुरुष/ट्रांस-पुरुष- 100 रुपए
SC/ ST/दिव्यांग (PwD) कैटेगरी और महिलाएं/ ट्रांस-महिलाएं- कोई फीस नहीं
कैंडिडेट की चयन प्रक्रिया ऑटोमेटिक मेरिट लिस्ट पर आधारित होगी.
इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/Home.aspx पर 22 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://appost.in/gdsonline/Home.aspx
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021