JioPhone Next Launching News: काउंटरपॉइंट रिसर्च (Counterpoint Research) के मुताबिक जियोफोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) की कीमत 75 डॉलर यानी तकरीबन 5,580 से कम हो सकती है. काउंटरपॉइंट ने अपने भारत हैंडसेट तिमाही आउटलुक में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मास-मार्केट बजट 4 जी स्मार्टफोन, इस साल स्मार्टफोन अपनाने और समग्र डिवाइस शिपमेंट को बढ़ावा देने के लिए तैयार है.
10 सितंबर को लॉन्च होगा जियोफोन नेक्स्ट
काउंटरपॉइंट के रिसर्च एनालिस्ट अंकित मल्होत्रा के कहा कि पिछले दो वर्षों में इस कीमत में बाजार में कोई स्मार्टफोन नहीं आया है. यदि जियोफोन नेक्स्ट का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा, तो भारतीय (स्मार्टफोन) बाजार में एक बेहतर ग्रोथ देखने को मिलेगा. इस स्मार्ट फोन को गूगल के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है. जून में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा था कि 10 सितंबर को लॉन्च होने वाला या स्मार्टफोन भारत को “2G-मुक्त” बना देगा, हालांकि उन्होंने उस समय इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था.
50 करोड़ से अधिक यूजर्स बनाने का टारगेट
जिओ अगले 12 से 18 महीने में अपने यूजर्स की संख्या 50 करोड़ से अधिक करने की तैयारी में हैं. फिलहाल जिओ के पास 441 मिलियन यूजर्स हैं. ब्रोकरेज जेफ़रीज़ (Brokerage Jefferies) के मुताबिक जियोफोन नेक्स्ट Vi या Airtel के 2G उपयोगकर्ताओं को तुरंत आकर्षित करने के बजाय मौजूदा जियोफोन यूजर्स को ज्यादा आकर्षित करेगा. काउंटरपॉइंट का अनुमान है कि भारत के स्मार्टफोन शिपमेंट इस साल 17.3 करोड़ यूनिट के रिकॉर्ड पर पहुंचेंगे, जो सालाना 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज करेगा. साल 2021 में 100 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन के शिपमेंट की संभावना है.
स्मार्टफोन बाजार जल्द पर कर लेगा 20 करोड़ का आंकड़ा
काउंटरपॉइंट के रिसर्च एनालिस्ट अंकित मल्होत्रा के मुताबिक, 2021 में 5जी उपकरणों का बाजार आठ गुना बढ़कर 32 मिलियन यूनिट तक पहुंचने का अनुमान है. अंकित ने कहा कि अगले पांच वर्षों के लिए भारत के लिए हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है. स्मार्टफोन का बाजार अगले कुछ सालों में 20 करोड़ तक का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है. जियोफोन नेक्स्ट में 1440 x 720 पिक्सेल डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन होगा और यह क्वालकॉम के एंट्री-लेवल स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर से संचालित होगा जो 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021